साल 2013 में सलमान खान और शाहरुख खान ने उस वक्त सबको चौंका दिया था जब उन्होंने बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में ना सिर्फ हाथ मिलाया बल्कि एक-दूसरे को गले भी लगा लिया. बॉलीवुड में यह ऐतिहासिक पल था और हो भी क्यों ना आखिर 6 साल बाद दोनों के बीच चल रहे कोल्ड वॉर का अंत जो हो गया था. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है. जी हां, बुधवार को हुए स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह में सलमान खान और शाहरुख खान ने एक बार फिर एक-दूसरे को गले लगा लिया.
खबर के मुताबिक सलमान खान अवॉर्ड समारोह के एंकर थे इसलिए स्टेज पर मौजूद थे. तभी शाहरुख खान वेन्यू में पहुंचे और बैठने के लिए कुर्सी की ओर बढ़ने लगे तभी सलमान ने उनसे कहा, 'शाहरुख, क्या हो रहा है'? इसके बाद उन्होंने शाहरुख को 'चेन्नई एक्सप्रेस' की अपार सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. शाहरुख ने भी देरी नहीं की और उन्होंने सलमान की बधाई का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया.
यही नहीं सलमान ने शाहरुख से 'जय हो' बोलने के लिए भी कहा, जो उनकी आने वाली फिल्म का टाइटल है. शाहरुख ने भी अपने दोस्त का मान रखा और कहा 'जय हो'.
बाद में सलमान ने कहा कि वे शो होस्ट करने के बजाए उसमें पर्फॉर्म करना ज्यादा पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था मैं इतना लंबा सेग्मेंट होस्ट करूंगा. ये सब इन्होंने शुरू किया, शाहरुख साब ने'.
इस दौरान शाहरुख खान ने कहा कि सलमान की मौजूदगी में अवॉर्ड पाकर वो बेहद खुश हैं.
शाहरुख और सलमान के रिश्तों में आई इस गर्मजोशी को देखकर लग ही नहीं रहा था कि दोनों के बीच कभी खटास भी रह चुकी है.
यह तो सभी जानते हैं कि शाहरुख और सलमान में दुशमनी की शुरुआत आज से 6 साल पहले साल 2008 में कटरीना कैफ के बर्थडे पर हुई थी. बताया जाता है कि उस वक्त ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर सलमान और शाहरुख में जबरदस्त तू-तू, मैं-मैं हो गई थी. और तभी से दोनों एक-दूसरे से उखड़े-उखड़े रहते हैं.
खैर, हो सकता है कि अब दोनों की ये दोस्ती आगे तक जाए या फिर कहीं ये एक और लड़ाई की शुरुआत तो नहीं. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले जब इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख गले मिले थे तो सलमान के पिता ने कहा था यह महज शिष्टाचार था और वे कभी अच्छे दोस्त नहीं बन सकते क्योंकि वे एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं.
स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह में शाहरुख के हाथों बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका
पादुकोण को बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया.
ब्लैक और ब्ल्यू आउटफिट में दीपिका काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह में अपनी पर्फॉर्मेंस के दौरान करीना कपूर खान इस ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स समारोह के दौरान पर्फॉर्म करती हुईं श्रद्धा कपूर.