scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट

अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 1/9
पिछले साल सलमान खान और यूलिया के प्यार भरे किस्से काफी चर्चा में रहे थे. लेकिन खबर आई थी कि सलमान से ब्रेकअप के बाद यूलिया वापस रुमानिया लौट गई हैं. पर इन दिनों एक बार फिर ये लव बर्ड्स साथ दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में सलमान खान, यूलिया के साथ ट्यूबलाइट की स्क्रीनिंग में पहुंचे.

 

अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 2/9
सलमान खान और यूलिया आजकल फिरसे एक दूसरे के साथ वक्त बिताने लगे हैं. खान फैमिली डिनर से लेकर म्यूजिक लॉन्च तक हर जगह यूलिया अब सलमान के साथ दिखाई देती हैं.

 

अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 3/9
बता दें फिल्म ट्यूबलाइट की स्क्रीनिंग पर सलमान और यूलिया के अलावा खान फैमिली के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे.
Advertisement
अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 4/9
सलमान खान की फिल्म देखने के लिए उनके पापा सलीम खान भी खासतौर पर पहुंचे थे.
अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 5/9
सलमान खान के जीजाजी आयुष भी सलमान की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे.वैसे बता दें सलमान खान जल्द ही अपने जीजाजी को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह करण जौहर और सलमान का जॉइंट वेंचर होगा. और इसी फिल्म से ही सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान पटौदी भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी.

 

अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 6/9
फिल्म 'ट्यूबलाइट' के डायरेक्टर कबीर खान भी इस मौके पर मौजूद थे. सलमान के साथ कबीर कई हिट फिल्में दे चुके हैं.
अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 7/9
सलमान खान के भाई अरबाज खान. सुनने में आ रहा है कि दोनों में दबंग 3 की वजह से कुछ अनबन है.
अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 8/9
ये चेहरे भी ट्यूबलाइट की स्क्रीनिंग पर नजर आए.
अटेंशन कटरीना! पापा सलीम के साथ सलमान ने यूलिया को दिखाई टयूबलाइट
  • 9/9
हालांकि इस बीच कटरीना कैफ कहीं नहीं दिखीं. अब पापा की प्रेजेंस में सलमान अपने साथ यूलिया को लिए घूम रहे हैं तो कटरीना को तुरंत अटेंशन मोड में आ जाना चाहिए.
Pics: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement
Advertisement