2010 में आई रजनीकांत की 'रोबोट' का सीक्वल '2.0' रविवार को मुंबई के यश राज स्टूडियो में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया.
फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में हैं. अक्षय इसमें विलेन की भूमिका में हैं और रजनीकांत का फिल्म में ट्रिपल रोल है.
अक्षय ने ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया.
अक्षय इसमें डॉक्टर रिचर्ड्सन की भूमिका में हैं, जो गलत एक्सपेरिमेंट के कारण कौआ बन जाते हैं.
इवेंट के गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, करण जौहर, रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन का नाम शामिल था.
लॉन्च पर शाहरुख तो नहीं आए लेकिन सलमान ने आकर सबको चौंका दिया.
सलमान ने कहा, 'मुझे बुलाया नहीं गया था लेकिन यहां आने से मैं खुद को रोक नहीं पाया.'
रजनीकांत ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्म के असली हीरो अक्षय ही हैं. फिल्म के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है.
अक्षय ने रजनीकांत को सुपरस्टार बताते हुए कहा कि 'बाबा' फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद रजनी सर ने सारे डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे लौटा दिए थे.