'बिग बॉस 8' में आखिरकार वो वीकएंड आ ही गया, जब शो के होस्ट सलमान खान ने इसे अलविदा कह दिया. आगे के बाकी बचे चार हफ्तों के लिए अब 'बिग बॉस' के विमान की कमान मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को सौंपी गई है.
मीडिया से बात करते हुए सलमान ने कहा 'मेरा शो मुझसे छीना जा रहा है.' खुद को शो की सबसे बड़ी फैन बताने वाली फराह खान का भी मानना है कि सलमान इसके बेस्ट होस्ट हैं.
सलमान ने बताया की जब भी एपिसोड खत्म होता था तो फराह फोन करके उन्हें अपने सुझाव देती थीं. सलमान ने कहा, 'एक तरह से फराह खान शो की सबसे बड़ी फॉलोअर हैं. मेरे हिसाब से फराह ही इस कारवां को आगे ले जा सकती हैं. फराह ने भी सलमान से काफी टिप्स लिए हैं.'
जाते-जाते सलमान खान ने गौतम गुलाटी, प्रीतम, अली कुली मिर्जा, डिम्पी और करिश्मा तन्ना को शुभकामनाएं दी हैं. अगले चार हफ्तों तक ये सभी प्रतिभागी खुद को बेस्ट साबित करते नजर आएंगे.
शनिवार 03 जनवरी 2015 की रात शो को अलविदा कहते हुए सलमान ने कहा कि वह एक बीबी (बिग बॉस) को छोड़ दूसरी बीबी (बजरंगी भाईजान) के पास जा रहे हैं.
'बिग बॉस-8' को चार हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में पहले
से तय अपनी फिल्मों की शूटिंग के कारण सलमान खान शो के फाइनल तक इसे वक्त
नहीं दे पाएंगे. यानी अब शो की बागडोर फराह के हाथों है.
शो छोड़ने से पहले सलमान ने नई होस्ट फराह के लिए एक खत भी छोड़ा, जिसे फराह ने सबके सामने पढ़कर सुनाया.
खत में सलमान ने लिखा कि उन्हें बहुत दुख है कि जिस सफर को उन्होंने शुरू किया, उसे पहले से तय शूटिंग कार्यक्रमों के कारण पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
इससे पहले शनिवार के एपिसोड में सलमान ने शो को ग्रैंड विदाई दी. इस दौरान सेट पर अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आईं.
जैकलीन और अर्जुन अपनी आने वाली फिल्म 'राॅय' को प्रमोट करने आए थे. शो के दौरान दोनों ने फिल्म के सॉन्ग 'सूरज दुआ है यारों' को डांस भी किया.
दूसरी ओर, अर्जुन ने सलमान से रिक्वेस्ट की कि वह 'किक' का 'हैंगओवर' सॉन्ग गाकर सुनाएं, क्योंकि यह अर्जुन की दोनों बेटियों को बहुत पसंद है. सलमान ने भी अर्जुन की इस रिक्वेस्ट को पूरा किया.
गाने-बजाने की बात हो और सलमान बस चार लाइन गाकर चुप हो जाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता. सलमान शुरू हुए तो क्या 'हैंगओवर' और क्या 'जुम्मे की रात है...'
वैसे, सलमान इन दिनों जैकलीन के साथ श्रीलंका में राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के लिए चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. इस कारण रविवार सुबह तमिल प्रदर्शनकारियों ने सलमान के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया है.
'बिग बॉस' के घर में एजाज खान के बाद चार और चैलेंजर्स को अंदर घर भेजा गया है. इनमें संभावना सेठ, राहुल महाजन, सना खान और महक चहल शामिल है. इस तरह अब घर में कुल पांच प्रतिभागी और पांच चैलेंजर्स हो गए हैं.
एक बार फिर 'बिग बॉस' के घर का सदस्य बनने जा रहे राहुल महाजन की मुलाकात घर के अंदर पूर्व पत्नी डिम्पी महाजन से होने वाली है. राहुल महाजन ने कहा, 'घर में डिम्पी हैं तो क्या हुआ मेरी जो किशन कन्हैया वाली इमेज है मैं उसे बरकरार रखूंगा क्योंकि फ्लर्ट करने से बॉडी हेल्दी रहती है.'
'बिग बॉस' के बाद 'जय हो' में नजर आई सलमान की फेवरेट सना खान फिर से 'बिग बॉस' के घर में एंट्री ले चुकी हैं. सना के निशाने पर करिश्मा तन्ना है. क्योंकि सना के मुताबिक मेकअप से लेकर मिरर तक पहला अधिकार उनका है.
सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में अंडरवर्ल्ड की 'आई कैंडी' बनी महक चहल के निशाने पर गौतम गुलाटी हैं. महक कहती हैं, 'गौतम खुद को बहुत स्टाइलिश समझते हैं. लेकिन वह यह भूल रहे हैं कि स्टाइल में कोई उनसे भी आगे है.'
शनिवार को शो के दौरान 'बिग बॉस-8' के घर के निकाले गए सभी प्रतिभागी नजर आएं. वैसे, शनिवार को सोनाली राउत और पुनीत इस्सर की घर से विदाई हो गई.