एक तरह जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के साथ जंग लड़ रही है वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार सलमान खान की जिंदगी में तकलीफों का नया पहाड़ टूट पड़ा है. सलमान खान के भांजे अब्दुल्ला मिर्जा खान का निधन हो गया है. सलमान ने अपनी और अब्दुल्ला की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है और एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
सलमान ने इस पोस्ट में लिखा- तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे. मालूम हो कि सलमान के भांजे अब्दुल्ला उनके बीईंग स्ट्रॉन्ग मूवमेंट का हिस्सा थे.
बता दें कि सलमान के भांजे अब्दुल्ला पिछले काफी वक्त से लिवर की समस्या से परेशान थे और उनकी तबीयत ठीक नहीं रहा करती थी.
अब्दुल्ला सलमान के पिता सलीम खान की बहन के बेटे थे. उन्हें इलाज के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सलमान के अलावा एक्ट्रेस डेजी शाह और जरीन खान ने भी अब्दुल्ला के निधन पर शोक जताया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया है.
डेजी ने अब्दुल्ला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरे बेस्ट फ्रेंड, तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी. वहीं जरीन खान ने भी उर्दू में एक इमोशनल पोस्ट किया है.
एक्टर राहुल देव ने भी ट्विटर पर सलमान के पोस्ट में कमेंट करते हुए अब्दुल्ला के निधन पर दुख जताया है.
(Image Source: Instagram)