हाई कोर्ट के निर्देश के मुताबिक सलमान खान सेशन कोर्ट में सरेंडर करने के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट स्िथत अपने घर से कोर्ट
जाने के लिए निकल चुके हैं. वो लगभग 1 बजकर 25 मिनट पर गैलेक्सी अपार्टमेंट स्िथत अपने घर से कोर्ट के निकले थे.
माना जा रहा है कि कुछ ही घंटे के अंदर सलमान अदालत पहुंच जाएंगे. उनके घर हजारों लोगों की भीड़ लगी हुई है.
सलमान खान सेशन कोर्ट में बेल बॉन्ड फरेंगे.
जस्टिस अभय थिप्से ने कहा कि सलमान खुद सेशन कोर्ट जाकर सरेंडर करें और फिर 30 हजार रुपये का बेल बॉन्ड भरकर
जमानत ले जाएं.
हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 जून तय की है.
जमानत की खबर आते ही सलमान के घर बाहर जुटे उनके हजारों फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई.
सलामन के घर के बाहर उनके फैंस जमकर डांस और उनकी फिल्मों के गाने गा रहे हैं.
इस केस पर चल रही सुनवाई के दौरान सलमान के फैन ने कोर्ट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश
की है. फिलहाल फैन को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.