कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी की मुंबई में हुई इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा दिखा. जिसमें सुपरस्टार सलमान खान समेत बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां नजर आईं.
इस पार्टी में शाहरुख खान बाबा सिद्दिकी के साथ नजर आए. हालांकि शाहरुख ने पार्टी में देर से हाजरी दर्ज कराई.
सलमान के साथ इस पार्टी में कटरीना कैफ भी दिखीं. सलमान ने गोद में अपने भांजे आहिल को लिया हुआ था.
इस इफ्तार पार्टी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी अपना रोजा खोला.
कटरीना कैफ अपने फ्रेंड कबीर खान एक साथ इस पार्टी में दिखीं.
इस खास इफ्तार पार्टी में सलमान की बहन अर्पिता खान भी अपने बच्चे और पति के साथ पहुंच.
कटरीना और सलमान ने काफी देर तक एक दूसरे से काफी बातें की.
सलीम खान और हेलन भी इस पार्टी में पहुंचे.
सलमान खान इस पार्टी में अपनी दोनों बहन अर्पिता और अलवीरा के साथ पहुंचे थे.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे करण और बिपाशा ने भी पार्टी में शिरकत की.
पार्टी में सलमान अपने भांजे के साथ खूब लाड़ लड़ाते नजर आए.
कटरीना ने रेड कलर का सूट पहना हुआ था. इस सूट में कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही थी.
बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी हर साल चर्चा में रहती है. इस पार्टी में तमाम स्टार्स शिरकत करते हैं.
डीनू मोरया ने भी इफ्तार पार्टी का लुत्फ उठाया.
तुषार कपूर फॉर्मल ब्लू शर्ट पहने नजर आए.