बिग बॉस सीजन-11 जल्द ही नए क्लेवर, कंटेस्टेंट्स और थीम के साथ कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है. इन दिनों शो के फॉर्मेट और कंटेस्टेंट्स के बारे में रोजाना नए अपडेट्स आते हैं. हाल ही में कुछ सेलेब्रिट्रीज के नाम भी सामने आए हैं जिन्होंने बिग बॉस का हिस्सा बनने से मना कर दिया.
टीवी की हॉट और ग्लैरस बहू निया शर्मा के बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबरें थीं. लेकिन निया ने इसका खंडन किया और कहा कि वह इस तरह की खबरों को एंटरटेन नहीं करती. (PICTURES: INSTAGRAM/NIA SHARMA)
सोनी टीवी से शो बेहद से पॉपुलर हुई सांझ यानि अनेरी वजानी को बिग बॉस के लिए अप्रोज करने की खबरें थीं. लेकिन अनेरी ने इन खबरों को महज अफवाह बताया.
(PICTURES: INSTAGRAM/ANERI VAJANI)
सीरियल जमाई राजा में निया शर्मा की मां का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई अचिंत कौर के भी बिग बॉस में आने की खबरें थीं. लेकिन उन्होंने ट्विटर पर साफ तौर पर कहा कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही क्योंकि उन्हें इस साल बिग बॉस के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया है.
(PICTURES: INSTAGRAM/ACHINT KAUR)
कसौटी जिंदगी की सीरियल के अनुराग के भी बिग बॉस में आने की चर्चा थी. इस खबर को खुद सिजेन ने अफवाह बताया और कहा कि मुझे शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया. मैं बिग बॉस शो नहीं कर रहा हूं.
(PICTURES: INSTAGRAM/CEZZANE KHAN)
फिल्म ये जवानी है दीवानी की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबरों का खंडन किया.
(PICTURES: INSTAGRAM/EVELYN SHARMA)
कॉमेडियन भारती सिंह के बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबचिया को बिग बॉस शो ऑफर किया गया था. लेकिन भारती ने कंफर्म किया कि हर्ष ने बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि फिलहाल वह कॉमेडी शो कर रहे हैं. भारती ने बाद में कहा वह और हर्ष बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहते.
साथ निभाना साथिया फेम गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्य वैसे तो सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं. लेकिन बिग बॉस शो में आने से डरती हैं. वह बिग बॉस शो नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा, वह डांसिंग शो और खतरों के खिलाड़ी टाइप के रियलिटी शो करना पसंद करेंगी.
(PICTURES: INSTAGRAM/DEVOLEENA BHATTACHARJEE)
खबरें थीं कि अंगूरी भाभी को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था और शिल्पा ने मेकर्स से शो का हिस्सा बनने के लिए बड़ी राम की मांग की. लेकिन शिल्पा ने ऐसी खबरों को गलत बताया और कहा कि वह खुद बिग बॉस का हिस्सा कभी नहीं बनना चाहती. ऐसा इसलिए क्योंकि वह कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ना चाहतीं.
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश जो कि विवादित शो पहरेदार पिया की में नजर आई थीं ने खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया था. लेकिन शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगी क्योंकि वह सोनी टीवी के लिए नए शो की शूटिंग कर रही हैं.
(PICTURES: INSTAGRAM/TEJASWI PRAKASH)
RJ नसर खान को बिग बॉस-11 के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया.