'बिग बॉस 10' के घर ये तस्वीरें शो के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई हैं.
शो तो आप देख ही रहे होंगे लेकिन घर की ये आलीशान तस्वीरें देखना भी बनता है...
इस साल, बिग बॉस के घर में पिंक, पर्पल, गोल्ड और रॉयल ब्लू जैसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है. घर को मॉडर्न टच देने के लिए ट्रेंडी डिजाइन्स यूज किए गए हैं. बता दें कि इसी जगह पर आपको कंटेस्टेंट्स लंबी बातें करते नजर आते हैं.
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेट की फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है. ये जिम एरिया इसी बात को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
बिग बॉस के घर के सदस्य हमेशा नियम तोड़ने के लिए जाने जाते हैं. इस बार जेल भी है. इसे गार्डन एरिया के कोने में बनाया गया है. इसमें लोहे की दो खटिया रखी गई हैं और बिस्तर भी साफ नहीं है. एलुमिनियम के बर्तन होंगे, मटका और भारतीय स्टाइल की टॉयलेट इस जेल को असल जेल बना रहे हैं.
येलो कलर की लाइट्स आंखों को सुकून दे रही हैं. ये किचन है जहां खाने को लेकर भी बहुत सारी लड़ाइयां हमें देखने को मिलेंगी.
ये है शाही फील देने वाला डाइनिंग एरिया.
इस साल घर के सदस्यों को अपने बेडरूम और लिविंग रूम में धूप का स्वाद चखने को भी मिलेगा, क्योंकि बेडरूम और लिविंग रूम की पोजीशन इस तरह की बनाई गई है. बेडरूम एरिया में सिर्फ 7 सिंगल बेड हैं.
अनचाहे कंटेस्टेंट्स के लिए एक बड़ी गुगली भी है. जहां
सात सदस्यों को एक सिंगल बेड से काम चलाना होगा, वहीं बाकी लोगों को दीवार
के साथ लगे एक विशाल बेड का इस्तेमाल करना होगा.
कन्फेशन रूम वह जगह होती है जहां घर के सदस्य अपने दिल के सारे राज बेधड़क खोलते हैं और इस साल, यह कमरा घर के सदस्यों को शाही एहसास देने वाला है. इस बार सीट सुनहरी और चमकीले रंग की बनाई गई है. यह किसी बादशाह के तख्त जैसा एहसास देती है. कमरों में गहरे लाल रंग का प्रयोग किया गया है.
बाथरूम बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया है.
बाथरूम में खूब सारे आइने लगाए हुए हैं ताकि कंटेस्टेट को सजने संवरने में कोई दिक्कत न हो.
बाथरूम एरिया में इस बार शानदार जकूजी दिया गया है जो एक कोने में है और जहां से बहुत ही आराम के साथ पूरे घर का नजारा लिया जा सकता है.