मुंबई के मूल निवासी कोली समाज के महोत्सव में अभिनेता सलमान खान एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के साथ नजर आए.
इस महोत्सव में सलमान खान को आमंत्रित किये जाने पर विवाद भी खड़ा हो गया है.
एमएनएस द्वारा आयोजित महोत्सव में राज ठाकरे भी मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में सलमान खान ने वहां उपस्थित लोगों को हिंदी में संबोधित किया.
माहीम कोलीवाडा में 22 नवंबर से 24 नवंबर तक कोली महोत्सव का आयोजन किया है.
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे, उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे, अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्माता साजिद नाडयाडवाला की उपस्थिति में शुक्रवार को इस महोत्सव का उद्घाटन हुआ.
एमएनएस द्वारा आयोजित कोली महोत्सव के उद्घाटन समारोह में एक भी मराठी फिल्म स्टार नहीं था और सलमान खान ने हिंदी में प्रशंसकों को संबोधित किया, इसलिए राज ठाकरे के मराठी माणूस प्रेम पर उंगलियां उठ रही हैं.
सलमान को फूलों का गुलदस्ता देकर मंच पर सम्मानित किया गया.
सलमान खान ने मंच पर ठुमके भी लगाए.
महोत्सव के उद्घाटन में शामिल होने के लिए आते हुए सलमान खान और राज ठाकरे.