scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss: सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 14? ये है वजह

Bigg Boss: सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 14? ये है वजह
  • 1/7
बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद इस शो के बारे में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. जहां घर से बाहर निकले कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी को वापस अपनाने और बिग बॉस के घर के एक्सपीरियंस के बारे में मीडिया से बातचीत कर रहे हैं वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान खान बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट नहीं करने वाले हैं.

Bigg Boss: सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 14? ये है वजह
  • 2/7
पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सलमान खान बिग बॉस को आने वाले समय में ना करने फैसला कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, 'सलमान खान को लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति इस बार चैनल पक्षपाती था. जब चैनल ने सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाने का फैसला किया तो सलमान गुस्सा हो गए थे.'

Bigg Boss: सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 14? ये है वजह
  • 3/7
सूत्र ने ये भी बताया कि सलमान के गुस्सा होने की वजह से ही शो लेट हुआ था. उसने कहा, 'सलमान के नाराज होने के बाद शो लेट हुआ. विनर के नाम का खुलासा 12 बजे के बाद इसीलिए हुआ था. हालांकि अब सलमान ने चैनल को ये साफ कर दिया है कि वे आगे इस शो को नहीं होंगे.'

Advertisement
Bigg Boss: सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 14? ये है वजह
  • 4/7
बता दें कि सलमान खान के बिग बॉस छोड़ने की खबरें पहले भी आई हैं. लेकिन बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के पर्सनल मामलों को शो में लाने और जनता को जरिए परोसने वाले बात सलमान को काफी बुरी लगी है.

Bigg Boss: सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 14? ये है वजह
  • 5/7
बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में कई बार सलमान खान ने इस बात को कहा था कि उन्हें ये शो छोड़ना ही पड़ेगा क्योंकि ये कुछ ज्यादा ही हो रहा है. सलमान खान इस सीजन में बहुत गुस्सा नजर आए हैं.

Bigg Boss: सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 14? ये है वजह
  • 6/7
खास बात ये है कि बिग बॉस 13 जनता को सबसे ज्यादा पसंद आया. इस सीजन को जनता ने इतना प्यार दिया कि से 3 महीने से बढ़ाकर लगभग साढ़े 4 महीने चलाया गया. प्लान बिग बॉस 13 को 5 महीने तक चलाने का था, हालांकि सलमान खान के पास समय ना होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.

Bigg Boss: सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 14? ये है वजह
  • 7/7
बता दें कि बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने हैं. उन्होंने इस शो के फिनाले में आसिम रियाज, शहनाज गिल, रश्मि देसाई, आरती सिंह और पारस छाबड़ा को मात दी. सिद्धार्थ की जीत के बाद इंटरनेट पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया और बिग बॉस के मेकर्स को पक्षपाती बताया गया.
Advertisement
Advertisement