scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार

सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार
  • 1/8
सलमान खान संग फिल्म सुल्तान में काम कर चुके एक्टर अमित साध पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, अमित गर्लफ्रेंड एनाबेल डिसिल्वा संग ब्रेकअप की खबर को लेकर सुर्ख‍ियों में बने हुए हैं. उन्होंने खुद इस खबर को कंफर्म किया है.

सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार
  • 2/8
अमित साध ने मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में ब्रेकअप की बात को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा, 'ये बिल्कुल सच है और अब मैं अगले रिलेशन के लिए तैयार हूं."

सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार
  • 3/8
हालांकि, अमित साध ने ब्रेकअप के पीछे कारणों का खुलासा नहीं किया है. पर अब वे आगे अपने नए रिलेशंस के लिए ओपन हैं.


Advertisement
सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार
  • 4/8
अमित और एनाबेल के रिश्तों में दरार आने की खबर पिछले साल 2019 के आख‍िरी दिनों में सामने आई थी. बाद में जब अमित ने एनाबेल संग सोशल मीडिया से अपनी तस्वीरें डिलीट कीं तब उनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा.
सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार
  • 5/8
अमित ने 2018 में ब्राजीलियन फिटनेस मॉडल एनाबेल डीसिल्वा संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिश‍ियल किया था. बी-टाउन में कपल के प्यार और रोमांस की चर्चा थी.

सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार
  • 6/8
दोनों की मुलाकात 2018 में एक जिम में हुई थी. दोनों ही सेलेब्स फिटनेस और ट्रैवलिंग के मामले में हमेशा आगे रहते हैं और इसी वजह से दोनों में बॉन्ड‍िंग गहराती गई. कपल ने अक्टूबर 2018 में एक पोस्ट शेयर कर अपने रिलेशनश‍िप को ऑफिश‍ियल किया था.

सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार
  • 7/8
अमित के बॉलीवुड करियर की बात करें तो अमित कई बॉलीवुड फिल्मों ओर टेलीविजन सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. उन्हें 2016 में आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान से फेम मिला. दबंग खान के अलावा वे अक्षय कुमार, आर माधवन जैसे स्टार्स के साथ भी फिल्मों में अपना जलवा द‍िख चुके हैं.

सलमान के को-स्टार का गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप, नए रिलेशन के लिए तैयार
  • 8/8
अमित जल्द ही विद्या बालन स्टारर शकुंतला देवी बायोपिक में नजर आएंगे. खबर यह भी है कि उन्होंने फिल्म की शूट‍िंग कर ली है. यह फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज होगी.


फोटोज: इंस्टाग्राम


Advertisement
Advertisement