बॉलीवुड के भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान ने कई फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस दी है. इनमें से कई तो ऐसी हैं जिन्में उन्होंने 'दोस्तों' या 'न्यू कमर्स' की फिल्मों के बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए कैमियो
किया. कुछ फिल्मों में उन्होंने मुफ्त में काम किया. एक नजर उनके अब तक के टॉप 6 गेस्ट अपीयरेंस पर.
फिल्म कुछ कुछ होता है (अमन मेहरा)
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान के कैरेक्टर का नाम अमन मेहरा है. फिल्म में उनकी इंट्री सेंकेंड हाल्फ में हुई. लेकिन कहानी के लिहाज से उनका रोल काफी अहम था.
फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी (सलमान खान)
फिल्म में सलमान खान अपने रियल लाइफ कैरेक्टर में ही हैं. फिल्म में उनका रोल काफी छोटा है, लेकिन इस दौरान उन्होंने जो भी डायलॉग्स बोले, उसे रणबीर-कटरीना-सलमान के लव ट्राइएंगल को फॉलो करने
वाले उनके फैंस कभी नहीं भूलेंगे.
फिल्म फिर मिलेंगे (रोहित)
ये पूरी फिल्म शिल्पा शेट्टी की फिल्म है. फिल्म में उन्होंने रोहित नाम के एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया जिसे एड्स है. हालंकि वो बस एक गाने और कुछ सीन्स में ही नजर आए. लेकिन उन्होंने खुद ये बात
कबूल की है कि उनके लिए रोहित का रोल निभाना चैलेंजिंग था.
फिल्म बागबान (आलोक)
फिल्म 'बागमान' में सलमान खान ने आलोक नाम के ऐसे शख्स का रोल निभाया है जिसे एक दंपति ने पाल-पोसकर बड़ा किया. फिल्म में सलमान ने एक आज्ञाकारी बेटे का रोल निभाया जिसे लोगों ने खूब पसंद
किया.
फिल्म सांवरिया (ईमान)
फिल्म 'सांवरिया' से दो स्टार किड्स- सोनम कपूर और रणबीर कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे थे. ऊपर से फिल्म का सब्जेक्ट काफी हेवी था. ऐसे में सलमान खान के गेस्ट रोल ने ना सिर्फ कहानी की डिमांड पूरी
की, बल्कि बिजनेस के मामले में भी फिल्म को काफी सपोर्ट किया.
फिल्म हैलो (सलमान खान)
वैसे तो फिल्म 'हैलो' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई, लेकिन जो थोड़ी बहुत कमाई हुई उसमें सलमान खान का अहम योगदान रहा. फिल्म की शुरुआत सलमान और कटरीना कैफ की बातचीत से होती है, जिससे कहानी
आगे बढ़ती है. फिल्म में उनका रोल थोड़ा सा है, लेकिन प्रमोश्नल गाने में उनकी मौजूदगी ने सिनेमा हॉल तक कई दर्शक खींचे.