सलमान खान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' की शूटिंग पूरी हो गई है. शूटिंग खत्म होने के मौके पर इस फिल्म में
अहम रोल अदा कर रहे अनुपम खेर ने सेट की कई तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कीं.
शूटिंग के दौरान ग्रुप फोटो में सलमान
और सोनम कपूर सहित बाकी टीम ने यह ग्रुप फोटो क्लिक करवाई.
अनुपम खेर ने इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या संग यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरा काम खत्म, इस फिल्म का
सफर बेहद शानदार रहा.
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन शूट करते हुए अनुपम खेर और सूरत बड़जात्या. अनुपम ने सेट की यह तस्वीर भी फैन्स के
लिए ट्विटर पर शेयर की.
अनुपम खेर ने जाकी साब के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रेम रत्न धन पायो' के प्रोडक्शन इंचार्ज, फिल्म सारांश की
मेकिंग के दौरान भी मौजूद थे.
अनुपम खेर ने 'प्रेम रत्न धन पायो' फिल्म में मौजूद असिस्टेंट के साथ भी एक ग्रुप फोटो शेयर की.
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान प्रेम नाम का किरदार अदा कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 2015 दिवाली पर रिलीज होगी.
इस फिल्म सलमान की लेडी लव के तौर पर सोनम कपूर नजर आएंगी. सोनम फिल्म में ट्रेडिशनल लुक में दिखेंगी.