scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी

फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 1/11
बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मौके पर सलमान ने पीएम को अपनी बहन अर्पिता की शादी में आने का न्‍योता भी दिया. बताया जाता है अर्पिता की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में होनी है.
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 2/11
अर्पिता 16 नवंबर को दिल्‍ली के बिजनेसमैन आयुष शर्मा से शादी कर रही हैं. खबरों के मुताबिक, सलमान खान से इस पूरे होटल को एक हफ्ते के लिए बुक कर लिया है.
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 3/11
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान ने बहन की शादी के लिए फलकनुमा पैलेस को 3 करोड़ रुपये में बुक किया है.
Advertisement
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 4/11
हैदराबाद का फलकनुमा पैलेस 32 एकड़ में फैला हुआ है और यह चारमीनार से 5 किमी की दूरी पर स्‍थि‍त है.
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 5/11
इसका निर्माण 1893 में हैदराबाद के प्रधानमंत्री नवाब विकार-उल-उमरा के करवाया था. फलकनुमा का ऊर्दू में अर्थ होता है 'आकाश की तरह'
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 6/11
इटालियन मार्बल से बने इस पैलेस को बनने में 9 साल का समय लगा था. साल 2000 में ताज होटल ग्रुप ने इसे लग्‍जरी होटल के रूप में बदलने की शुरुआत की और इसे नवंबर 2010 में फिर से खोला गया.
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 7/11
फलकनुमा पैलेस के डायनिंग हॉल में 101 लोगों के बैठने की जगह है, जो दुनिया के किसी भी डायनिंग हॉल से बड़ा है.
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 8/11
इसके अलावा इसका दरबार हॉल भी काफी बड़ा है और बड़े आयोजनों के लिए अक्‍सर इसे सजाया और संवारा जाता है.
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 9/11
फलकनुमा पैलेस में 220 कमरे हैं और 22 हॉल हैं. सलमान ने इस पूरे होटल को बुक किया है. इस होटल में एक लाइब्रेरी भी है, जिसमें कई मनुस्‍क्रि‍प्‍ट्स का संकलन है.
Advertisement
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 10/11
होटल में एक बिलियर्ड्स रूम भी है, जिसका टेबल अपने आप में अनोखा है. इस तरह के दो टेबल बनाए गए थे, जिनमें एक इंग्‍लैंड के बर्किंघम पैलेस में है.
फलकनुमा पैलेस: जहां होगी सलमान की बहन की शादी
  • 11/11
सलीम खान पहले ही कह चुके हैं कि शादी का समारोह दोस्‍तों और परिवार के लोगों तक सीमित रहेगा और इसे सादगी के साथ मनाया जाएगा, लेकिन लगता है सलमान अपनी बहन की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.
Advertisement
Advertisement