विद्या बालन 'डर्टी पिक्चर' करने के बाद सफाई के अभियान से जुड़ गई हैं. सरकार के सफाई अभियान की विद्या बालन नई ब्रैंड अंबेसडर हैं.
सलमान खान अपना खुद का NGO 'बीइंग ह्यूमन' चलाते हैं. 'मेक अ विश' से भी सलमान खान जुड़े रहते हैं.
आमिर खान कई अभियान से जुड़ चुके हैं, कुछ साल पहले आमिर खान मेधा पाटेकर के नर्मदा बचाओ अभियान से भी जुड़े थे. आमिर आजकल अपने शो 'सत्यमेव जयते' के जरिए सामाजिक मुद्दे उठा रहे हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन भारच में PETA को सपोर्ट करती हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या 'दि ऐश्वर्या राय फाउंडेशन' नाम की चैरिटी भी चलाती हैं.
बिग बी UNICEF के चलाए गए पल्स पोलियो अभियान के गुडविल अंबेसडर हैं. उन्होंने सुनामी वेलफेयर की स्थापना की.
एंजिलीना जोली UNHCR की गुडविल अंबेसडर हैं.
हॉलीवुड ऐक्टर जॉर्ज क्लूनी सुडान की सरकार द्वारा मारी गए आम लोगों के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए थे.
H2O अफ्रीका फाउंडेशन का निर्माण मैट डैमोन ने ही किया.
जहां बड़े सितारे छोटी जगहों पर जाने से बचते हैं वहीं हॉलीवुड की इस स्टार ने गांव में जा कर अपने अभियान को आगे बढ़ाया.
प्रियंका चोपड़ा भारत की ओर से 'यूनाटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड' की नैशनल अंबेसडर चुनी जा चुकी हैं. इसके अलावा इकोफ्रेंडली अभियान से भी PC जुड़ चुकी हैं.
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की भी हस्तियां किसी ना किसी सामाजिक अभियान से जुड़ी हुई हैं.