scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कैथोलिक वेडिंग में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे समांथा और नागा चैतन्य, देखें PHOTOS

कैथोलिक वेडिंग में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे समांथा और नागा चैतन्य, देखें PHOTOS
  • 1/7
टॉलीवुड से स्टार कपल समांथा और नागा चैतन्य की शादी किसी फेयरीटेल वेडिंग से कम नहीं रही. शुक्रवार को कैथोलिक रीति रिवाज से उन्होंने दोबारा शादी की. इससे पहले दोनों ने हिंदू रिवाज से शादी की थी. दोनों ही शादियों में इस कपल को देखकर
लगा जैसे ये एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.

कैथोलिक वेडिंग में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे समांथा और नागा चैतन्य, देखें PHOTOS
  • 2/7

कैथोलिक वेडिंग में दोनों का लुक उनकी फिल्म 'ये माया चेसाव' की याद दिलाता है. उनकी पहली मुलाकात 2009 में फिल्म 'ये माया चेसाव' के सेट पर हुई थी. यह समांथा की पहली फिल्म थी. फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया.

कैथोलिक वेडिंग में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे समांथा और नागा चैतन्य, देखें PHOTOS
  • 3/7
कैथोलिक ब्राइड के अवतार में समंथा डॉल लग रही थीं. व्हाइट कलर का उनका ये गाउन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
Advertisement
कैथोलिक वेडिंग में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे समांथा और नागा चैतन्य, देखें PHOTOS
  • 4/7

वहीं दूल्हे नागा चैतन्य सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. जन्मों-जन्मांतर के लिए एक-दूजे के होने के बाद इस कपल की खुशी का ठिकाना ना था.
कैथोलिक वेडिंग में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे समांथा और नागा चैतन्य, देखें PHOTOS
  • 5/7
9 अक्टूबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें टॉलीवुड के तमाम सेलेब्र‍िटी शामिल होंगे.

कैथोलिक वेडिंग में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे समांथा और नागा चैतन्य, देखें PHOTOS
  • 6/7
रात को पार्टी की ये तस्वीरें हैं, जहां नागा चैतन्य अपने दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

कैथोलिक वेडिंग में एक-दूजे का हाथ थामे दिखे समांथा और नागा चैतन्य, देखें PHOTOS
  • 7/7
खबरों के मुताबिक, समांथा और नागा अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करके 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे. हनीमून से लौटने के बाद समंथा शिवकार्तिकेयन की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.

Advertisement
Advertisement