scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप

ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 1/9
एक्ट्रेस सना खान इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपने  Melvin Louis बॉयफ्रेंड पर धोखेबाजी के आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर बताया कि वो बॉयफ्रेंड से अलग क्यों हुईं. 
ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 2/9
सना ने लिखा- 'ये मेरा पहली बार है. मुझे सच बोलने में बहुत हिम्मत लगी है. क्योंकि वहां बहुत सारे लोग थे जो इस रिलेशन में विश्वास करते थे और प्यार और सम्मान दिखाया. लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे वो नहीं मिला जो मुझे मिलना चाहिए था.'

ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 3/9
'ये आदमी बहुत गंदा है और वो दुर्भाग्य से ये मुझे पता लगाने में एक साल लग गए. क्योंकि मैं उस पर आंख मूंदकर विश्वास करती थीं. मैंने अपना लिए स्टैंड लिया. क्योंकि अगर मैंने नहीं लिया तो कोई और नहीं लेगा. वो एक धोखेबाज है और एक झूठा है. और अपने फेम और पॉपुलैरिटी के लिए किसी के साथ भी ऐसा करना उसके लिए आम बात है.'
Advertisement
ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 4/9
सना ने लिखा- 'उसने बहुत सारी लड़कियों के साथ मिलकर मुझे चीट किया है. लेकिन उनमे से एक लड़की को मैं जानती हूं, जिसका नाम जानकर मैं शॉक्ड हूं. #shameonyou miss... मैं वर्ल्ड को जरूर तुम्हारा नाम बताऊंगी ताकि लोग तुम्हारे बारे में जाने.'
ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 5/9
'परवरिश बहुत मैटर करती है. वो मुझसे शादी करना चाहता था. बच्चे चाहता था. लेकिन वो मेरे बच्चों को क्या सिखाता?'
ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 6/9
इसके अलावा सना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- 'कुछ समय पहले मुझे शक हुआ. इसलिए मैंने उसका मोबाइल फोन लिया. लेकिन उसने मुझसे फोन छीन लिया और मैसेजेस डिलीट करने लगा.'

ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 7/9
'उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि लोग उसके बारे में मुझसे जो भी कह रहे थे वो सच था और मैंने रिलेशनशिप को खत्म कर दिया. वास्तव में, मुझे ये भी पता चला कि वो किसी और के साथ मूव ऑन कर चुका है. मैं उस लड़की को जानती हूं. पर मैं उसका नाम उजागर नहीं करूंगी.'

ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 8/9
सना ने कहा- 'मैं बीमार थी, लेकिन उसे कोई चिंता नहीं थी. मैं अपने बालों से अपना चेहरा छुपाकर निकलती थी. लेकिन वो मेरी साइड पर नहीं था. मैं खुश हूं कि भगवान ने मुझे उस जहरीले रिलेशनशिप से बचा लिया. '
ब्रेकअप पर बोलीं सना- उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
  • 9/9
इसके अलावा सना ने बताया कि वो उस इंसान से शादी करना चाहती थी. लेकिन अब वो किसी आदमी पर विश्वास नहीं कर पाएंगी.

फोटोज- इंस्टाग्राम 
Advertisement
Advertisement
Advertisement