scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान

मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान
  • 1/8
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं सना खान को इस शो के बाद इतनी पॉपुलेरिटी मिली की आज वह बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसिस में से एक हैं. मॉडल से एक्ट्रेस बनी इस हसीना का आज(21 अगस्त) जन्मदिन है. एक्टिंग के अलावा ये एक्ट्रेस किन बातों को लेकर रही चर्चा में आइए जानें तस्वीरों में:
मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान
  • 2/8
हाल ही में सना खान रि‍वीलिंग ड्रैस और सलमान के साथ गले मिलने को लेकर खूब चर्चा में रही. दरअसल बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट और सलमान के बीच हुए awkward hug ने खूब सुर्ख‍ियां बंटोरी. एक इवेंट के दौरान जब सना ने रेड कार्पेट पर सलमान को देखा तो वो उनसे गले मिलने के लिए चली गईं. लेकिन सलमान ने सना को पीछे से पकड़ा नहीं और अपनी मुट्ठी बांधे रखी. सलमान सना को छूने से बचते नजर आए जिसकी वजह सना की बैकलेस ड्रैस बताई गई. लेकिन सना ने सलमान के इस व्यवहार को एक सच्चे जेंटलमैन की पहचान बताया.
मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान
  • 3/8
सना खान हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में छोटे से किरदार में नजर आईं थीं. हालांकि उनकी इससे पहले रिलीज हुई फिल्म वजह तुम हो में उनके बोल्ड अवतार ने इंडस्ट्री को चौंका दिया है. अकसर बोल्ड किरदार में नजर आने वाली सना खान का रियल लाइफ का ये अंदाज आपको चौंका देगा.
Advertisement
मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान
  • 4/8
इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने वाली सना खान मदीना में हि‍जाब पहनकर दुआ मांगती हुईं .इस तस्वीर को शेयर करते हुए सना ने दुनिया के हर मुस्लिम के लिए दुआ मांगी.
मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान
  • 5/8
अपने परिवार के साथ इस अंदाज में नजर आई सना खान ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान
  • 6/8
सना खान ना केवल बॉलीवुड बल्कि तमिल इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं. सना करीब पांच भाषाओं में 14 फिल्मों में और 50 से ज्यादा एड फिल्मों को चेहरा रह चुकी हैं.
मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान
  • 7/8
सना खान की आने वाली फिल्मों में टॉम, डिक एंड हैरी 2 लेटेस्ट अपकमिंग फिल्म है.
मदीना में पहना था हिजाब, इस एक्ट्रेस के गले लगाने से हिचके सलमान खान
  • 8/8
बता दें कि सना खान माचो अंडरगार्मेंट्स की एड को लेकर विवादों में रहीं थीं. इस एड को बैन करने की मांग की गई थी.
Advertisement
Advertisement