scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान

बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान
  • 1/8
टीवी और फिल्म की दुनिया में कई ऐसे सितारे होते हैं जो एक्सपेरिमेंट तो काफी करते हैं लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिलती जिसकी वे उम्मीद लगाए बैठे होते हैं. ऐसी ही एक कलाकार हैं सना खान.
बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान
  • 2/8
सना खान कहने को टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सीरियल और फिल्मों में काम किया है. लेकिन अभी तक उन्हें वो पहचान नहीं मिली है जहां हर कोई उन्हें जानता हो और उनके पास काम की कोई कमी ना हो.
बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान
  • 3/8
एक्ट्रेस की जिंदगी सुर्खियों में जरूर हमेशा बनी रहती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी वो शख्सियत जो सभी को कई मौकों पर हैरान कर देती है.
Advertisement
बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान
  • 4/8
सना ने साल 2012 में बिग बॉस में हिस्सा लिया था. वो शो में फाइनल तक पहुंच गई थीं. उस शो में सना को काफी पसंद किया गया था.
बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान
  • 5/8
बिग बॉस करने के बाद सना खान का करियर कुछ हद तक रफ्तार पकड़ने में कामयाब रहा. उन्होंने सलमान संग फिल्म जय हो में काम किया. लेकिन ना वो फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आई और ना ही सना की एक्टिंग.
बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान
  • 6/8
सना ने जय हो के अलावा कई सारी साउथ फिल्मों में भी काम किया. जब बॉलीवुड में गोल, बॉम्बे टू गोवा जैसी फिल्में कर उन्हें बढ़िया रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उन्होंने साउथ का रुख किया.
बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान
  • 7/8
इसके बाद टीवी पर सना ने कॉमेडी नाइट्स बचाओ, झलक दिखला जा, किचन चैंपियन जैसे शोज में काम किया. हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी अहम रोल निभाया.
बिग बॉस में फाइनलिस्ट, सलमान संग फिल्म, फिर भी हिट नहीं सना खान
  • 8/8
वैसे सना खान अपनी लव लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मेलविन लुईस संग ब्रेक अप कर लिया था. लंबे समय तक चले रिलेशनशिप के बाद उन्होंने लुइस पर धोखा देने का आरोप लगा दिया था. लुईस की तरफ से भी कई तरह की बाते बताई गईं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement