बिग बॉस सीजन 6 फेम सना खान मेलविन लुईस के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सना खान आए दिन मेलविन को लेकर कुछ न कुछ खुलासे कर रही हैं. सना ने मेलविन के ऊपर धोखेबाजी और झूठ बोलने के आरोप लगाए थे.
अब लाइव चैट में सना खान ने मेलविन को लेकर कुछ नए खुलासे किए
हैं. सना ने कहा- 'मेरी लाइफ मूवी नहीं है और किसी इंसान की इमेज खराब करके
मुझे बॉक्स ऑफिस सक्सेस नहीं मिल जाएगी. मैं नहीं चाहती कोई दूसरी सना खान
बने.'
सना ने कहा- 'उसने पिछले साल वैलेंटाइन्स डे के बाद मुझे
अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के लिए फोर्स किया. वो मुझे हमारी फोटोज
पोस्ट करने के लिए मजबूर करता था. मैं मीडिया इंटरेक्शन के लिए जाती थी और
वो चाहता था कि मैं हमारे बारे में बात करूं. उस वक्त मुझे ये समझ नहीं आया
कि ये फेम पाने के लिए था.'
'जब मेरी मां पहली बार उससे मिली तो
उन्होंने मुझे चेताया था कि सना ये लड़का नंबर 1 का चीटर है. ये तुम्हे
धोखा देगा. ये चीटर की तरह दिखता है. मेरी पूरी फैमिली उसके खिलाफ थी और
सभी को पता था कि ये मुझे धोखा देगा.'
आगे सना ने कहा, 'वो मुझे कहता था 'मैं तुम्हें
किसी और के साथ पेयर में नहीं देख सकता.' मैं कोई काम नहीं ले पाई क्योंकि
वो बहाने देता था कि यहां स्किन शो वगैहर है. वो मुझ पर नजर रखता था कि
मैं किससे बात कर रही हूं. वो अकेले मुझे किसी से मिलने भी नहीं देता था.'
सना ने बताया, 'उसने
मुझे इंडियाज बिगेस्ट स्टार और इंडिया के बड़े रियलिटी शोज नहीं करने
दिए. और जब मैं ऐसे किसी शो में काम करती थी तो वो नाराज हो जाता था. ये
बहुत बुरा रिलेशनशिप था.'
'वो मुझे रोता हुआ अकेला छोड़ गया था और खुद
पार्टी करने चला गया था. मैंने उससे कहा था कि वो मेरा पैसा और समय दोनों
खराब कर रहा है. उसने कहा था कि वो मुझे मेरे Krabi की टिकट के पैसे वापस
कर देगा और मुझे कहा कि जो कुछ भी उसने मुझे दिया मैं उसे वो वापस कर दूं.'
'मैंने
उसे ब्रांडेड स्टफ, चार जोड़ी स्निकर गिफ्ट किए. इसके बदले मुझे क्या
मिला? एक ब्रेसलेट, एक चेन और डिप्रेशन. मैंने 3 फरवरी को सबकुछ वापस लौटा
दिया. मैंने उसकी मां को कॉल किया. उस वक्त मैं बच्ची की तरह रो
रही थी. और उसकी मां ने मुझसे क्या कहा- बेटा ऐसा तो होता है. जब तुम
लिव-इन में रहते हो तो ये सब तो होता है. मैंने BYE बोल कर फोन काट दिया.'
बता
दें कि लाइव चैट के दौरान सना खान बहुत इमोशनल हो गई थीं. रोते हुए सना
ने कहा- किसी को भी इससे नहीं गुजरना चाहिए. आप एक इंसान के लिए बहुत कुछ
इंवेस्ट करते हो और बदले में क्या पाते हो. उम्मीद करती हूं कोई भी इस सब न
गुजरे. जब भी आपको चीटिंग का हिंट मिले तो उस रिलेशनशिप से बाहर निकल जाओ.