हाल ही में संजय दत्त ने अपनी आने वाली फिल्म भूमि की शूटिंग खत्म की है. अब वो अपनी अगली फिल्म की तैयारी में भी जुट गए हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने इस फिल्म में संजय का फस्टर्ट लुक जारी किया है.
इस फिल्म का नाम है द गुड महाराजा. यह फिल्म नवानगर के महाराजा जाम साहिब दिग्विजय सिंहजी रंजीतसिंहजी की बायोपिक है. इस फिल्म में संजय का लुक काफी शाही नजर आ रहा है. वैसे संजय इससे पहले भी फिल्मों में अपने अलग-अलग लुक्स को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.
वैसे वो उनकी आने वाली फिल्म भूमि के इंटेंस लुक को लेकर भी चर्चा में हैं.
बॉलीवुड की बड़ी हिट्स में शुमार पीके में भी संजय का रोल काफी मजाकिया था. इसमें उन्होंने जो रंग-बिरंगा गेटअप लिया था, वो उनकी पुरानी फिल्मों से एकदम अलग था.
करन जौहर की अग्निपथ में जब वो कांचा चीना बनकर आए, तो रोल में इस तरह उतर गए कि काफी समय तक दर्शकों को उनके असली चेहरो के पहचानने में धोखा होता रहा होगा.
और फिर उनकी खलनायक की इस इमेज को भूलना तो नामुमकिन सा ही है.