संजय दत्त और मान्यता दत्त ने बुधवार को अपने घर दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सिलेब्स पहुंचे. दिलचस्प बात यह थी कि सलमान खान को भी पार्टी में देखा गया.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि सलमान और संजय में मनमुटाव चल रहा है. हालांकि दोनों को साथ देखकर लग रहा है कि उनके बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं.
पार्टी में विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ पहुंची. विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आज मैं अपने फेवरेट स्टार संजय दत्त से मिली. आपको बता दें कि विद्या और संजय 'लगे रहो मुन्ना भाई' में साथ नजर आ चुके हैं. विद्या की फिल्म 'तुम्हारी सुलू' 17 नवंबर को रिलीज होगी.
आमिर खान भी पार्टी में पहुंचे. हालांकि उनके साथ पत्नी किरण राव नजर नहीं आईं. उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्टूबर को रिलीज हुई है.
पार्टी से बाहर आते अनिल कपूर अपनी पत्नी सुनिता कपूर के साथ. अनिल अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आएंगे.
पार्टी में सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति आयुष शर्मा के साथ पहुंची. आयुष को सलमान बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं.
जैकलीन फर्नांडिस ने भी पार्टी में शिरकत की. उनकी फिल्म 'जुड़वा 2' सुपरहिट साबित हुई है. फिलहाल वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'ड्राइव' की शूटिंग कर रही हैं.
सुजैन खान, रितिक के बिना ही पार्टी में दिखीं.
पार्टी में एकता कपूर भी पहुंची. बता दें कि एकता ने भी दिवाली की पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड और टीवी के सिलेब्स पहुंचे थे.
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता पति मधु वर्मा के साथ.
जायद खान भी पार्टी में पहुंचे. वो छोटे पर्दे पर सीरियल 'हासिल' में डेब्यू करने जा रहे हैं.
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और सोनाली बेंद्रे.
Pictures: Yogen Shah