scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त

जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 1/9
मुंबई बम ब्लास्ट के आरोप में यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे संजय दत्त 25 फरवरी को जेल से रिहा होने जा रहे हैं. इससे उनके चाहने वालों के बीच खुशी की लहर है. ट्विटर पर Sanjay Dutt हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. हर कोई अपने अंदाज में संजय की रिहाई की खुशी को जाहिर करता नजर आ रहा है.
जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 2/9
संजय दत्‍त की रिहाई से उनके फैन्‍स बेहद खुश हैं. मुंबई एक होटल के अधि‍कारी ने घोषणा की है कि संजय दत्‍त के रिहा होने वाले दिन उनके यहां 'चिकन संजू बाबा' डिश फ्री में खिलाई जाएगी.
जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 3/9
संजय दत्‍त की रिहाई को लेकर उनकी बेटी बेटी त्रिशला भी बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने संजय की कई फोटो शेयर कीं और उन्हें बधाई भी दी है. त्रिशला ने अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर संजय दत्त का एक वीडियो अपलोड करते हुए जाहिर की. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'मुंबई में रात के 12 बज चुके हैं. इसका मतलब है कि 24 घंटे के अंदर मेरा शेर पिंजरे से बाहर होगा और जंगल में वापसी करेगा.'
Advertisement
जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 4/9
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी संजय दत्त की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वह संजय दत्त पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए दमदार स्क्रिप्ट भी तैयार की है. कुछ चीजों पर राजू संजय से मुलाकात करने के लिए आतुर हैं.
जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 5/9
संजय दत्त की रिहाई के चलते उनके जेल से बाहर निकलते ही उनके चाहने वालों का तांता लग सकता है. जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से दत्त परिवार की ओर से प्रस्तावित एक छोटे स्वागत समारोह के अनुरोध को खारिज कर दिया, क्योंकि दत्त के तमाम फैन्‍स और मीडियाकर्मियों के वहां उपस्थित रहने की संभावना है.
जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 6/9
संजय दत्त की रिहाई पर चाहे जेल प्रशासन ने उनके परिवार को एक छोटे समारोह की इजाजत ना दी हो लेकिन उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स ने अपने चहेते स्टार दोस्त के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया है. खबर है कि उनके करीबी अजय देवगन, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और कई दोस्त उनके पाली हिल वाले घर में इसका आयोजन करने जा रहे हैं. यह भी खबर है कि सलमान खान भी इस पार्टी में शामिल होंगे.
जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 7/9
संजय दत्त संग कई फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में अंग्रेजी अखबार TOI को दिए गए इंटरव्यू संजय की रिहाई को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वह संजय की रिहाई को लेकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, 'भगवान का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ बना रहे, वह अपने परिवार और बच्चों के संग शानदार वक्त बिता सकें.'
जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 8/9
संजय द्वारा जेल में कमाए गए मेहनताने को लेकर भी कई खबरें चर्चा में हैं. खबरों के मुताबिक, संजय 450 रुपये लेकर जेल से बाहर आएंगे, जो वहां काम करने पर उनका मेहनताना था. अपनी सजा के दौरान संजय ने जेल में कागज की थैल‍ियां व फर्नीचर बनाने समेत और भी काम किए थे. इससे उन्होंने 38,000 रुपये कमाए थे. लेकिन अध‍िकतर रकम उनकी रोजमर्रा की जरूरतों पर खर्च हो गई.
जेल से रिहा होने से पहले ही सोशल मीडिया पर छाए संजय दत्त
  • 9/9
फिल्म 'अलीगढ़' के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी गुरुवार को संजय दत्त की रिहाई से काफी खुश हैं. फिल्म 'अलीगढ़' के प्रमोशन इवेंट में उन्होंने कहा, 'मैं संजू (संजय) को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और खुश हूं कि वह एक-दो दिन में आखिरकार अपने परिवार और दोस्तों के पास वापस आ रहे हैं। हम उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.' मनोज और संजय ने 'दौड़', 'एलओसी कारगिल' और 'दस कहानियां' जैसी फिल्मों में काम किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement