scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 1/10
संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें तीसरे स्टेज का एडवांस लंग कैंसर है, जिसका इलाज उन्होंने शुरू कर दिया है. संजय दत्त अपने कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका जाने वाले हैं, जहां वे लगभग तीन महीने तक अपना इलाज करवाएंगे. फिलहाल वे कैंसर के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के चक्कर भी लगा रहे हैं.

(All Photos by Yogen Shah)

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 2/10
आज एक बार फिर संजय दत्त अपने परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे. कुछ दिनों पहले जब सांस लेने की तकलीफ के कारण संजय दत्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब उनके फेफड़े के कैंसर का खुलासा हुआ था. तबसे वे इलाज के लिए लगातार अस्पताल जा रहे हैं. पैपराजी ने संजू बाबा को उनकी पत्नी मान्यता और परिवार के अन्य सदस्यों संग घर से अस्पताल के लिए निकलते हुए क्लिक किया.

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 3/10
यहां संजय दत्त ने नीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था. वहीं उनकी पत्नी मान्यता पिंक कलर के सूट में नजर आईं. गाड़ी में बैठने से पहले परिवार संग संजय ने कुछ बातचीत की. साथ ही मान्यता को भी वे कुछ समझाते नजर आए. मास्क लगाने के बावजूद मान्यता के चेहरे पर परेशानी का भाव साफ था.

Advertisement
परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 4/10
बता दें कि कुछ दिन पहले संजय ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वे अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्हें अपने बच्चों की चिंता हो रही है.

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 5/10
एक एंटरटेन्मेन्ट पोर्टल के मुताबिक, शुरुआत में जब रिपोर्ट्स सामने आई थीं तो संजय काफी शॉक में थे लेकिन कुछ ही दिनों में उन्होंने अपनी बीमारी को स्वीकार लिया. अब वे कैंसर से लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि उन्हें अपने 10 साल के जुड़वां बच्चों को लेकर चिंता भी हो रही है.

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 6/10
संजय दत्त के कैंसर से पीड़ित होने की खबर आने के बाद से ही परिवार, दोस्तों, को-स्टार्स और फैन्स की दुआएं और प्यार उन्हें मिल रही है. दत्त के बेस्ट फ्रेंड परेश गहलानी ने इस मौके पर उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा था.

परेश ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- भाई, हमने बहुत चीजें झेली हैं और अब तुम्हारे लिए एक और लड़ाई की शुरुआत हो चुकी है जिसे तुम्हें जीतना ही है क्योंकि हम जानते हैं कि तुम कितने साहसी हो. शेर है तू शेर. लव यू.

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 7/10
वहीं फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में सर्किट का किरदार निभा चुके बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने भी संजय दत्त को कैंसर पीड़ित होने की खबर पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि संजू एक फाइटर है और वह एक विजेता के तौर पर बाहर आएगा. एक इंटरव्यू में अरशद ने कहा, "मैं किसी भी ऐसे इंसान को नहीं जानता हूं जिसने उन चीजों का सामना किया है जिन्हें संजय ने सीना तान कर फेस किया है."

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 8/10
जाहिर तौर पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता उनकी बीमारी को लेकर परेशान हैं. हालांकि उन्हें पूरा विश्वास है कि संजय जल्द ठीक हो जाएंगे. इस बात को उन्होंने अपने सोशल मीडिया में शेयर किया था. मान्यता ने लिखा- मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने संजय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की. इस मुश्किल घड़ी से निकलने के लिए हमें ताकत और दुआओं की जरूरत है.

परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 9/10
उन्होंने आगे लिखा- पिछले कुछ सालों में हमारा परिवार कई तरह की परेशानियों से गुजरा है. लेकिन मुझे भरोसा है कि ये वक्त भी बीत जाएगा. मेरी संजू के फैंस के अपील है कि किसी भी तरह की अटकलों और अफवाहों पर भरोसा ना करें. हमारी बस अपने प्यार और सपोर्ट से मदद करें.

Advertisement
परिवार संग कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, पत्नी मान्यता दिखीं परेशान
  • 10/10
मालूम हो कि एक्टर संजय दत्त के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जो उनके मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से रुक सकते हैं. इस बारे में उन्होंने कहा था अमेरिका जाने से पहले वे फिल्म सड़क-2 की डबिंग पूरी करेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में फिल्म सड़क 2 की प्रोडक्शन टीम के सूत्रों ने बताया था, "ब्रेक पर जाने से पहले संजय डबिंग का काम पूरा करेंगे. उनका बहुत थोड़ा सा काम बचा हुआ है और वह उसे पूरा करके जाएंगे."

वहीं KGF 2 फिल्म के शूट को वे इलाज के बाद पूरा करने वाले हैं. बता दें कि 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ महसूस होने के बाद वे लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्हें दो दिन बाद डिसचार्ज कर दिया गया था. बाद में उनकी रिपोर्ट आई, जिसमें वे कैंसर पीड़ित पाए गए.

Advertisement
Advertisement