scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐसे हुई थी संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत, कभी देखकर हो गए थे दीवाने

ऐसे हुई थी संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत, कभी देखकर हो गए थे दीवाने
  • 1/6
संजय दत्त की बॉयोप‍िक संजू का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में संजय दत्त की ज‍िंदगी के हर रंग को दिखाया गया है. फिल्म में संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के रोल में दीया मिर्जा का किरदार भी द‍िखाया गया है. लेकिन ट्रेलर में कहीं भी संजय की पहली पत्नी र‍िचा शर्मा की कहानी नहीं है.
ऐसे हुई थी संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत, कभी देखकर हो गए थे दीवाने
  • 2/6
संजय दत्त की जिंदगी में र‍िचा शर्मा का किरदार बेहद अहम है. संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा से उनकी मुलाकात फिल्म के दौरान हुई थी.

ऐसे हुई थी संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत, कभी देखकर हो गए थे दीवाने
  • 3/6
संजय ने सबसे पहले रिचा की तस्वीर लोकल मैग्जीन में देखी थी, तस्वीर देखकर ही संजय उनके दीवाने हो गए थे. उस दौरान रिचा 1987 में फिल्म 'आग ही आग' की शूटिंग कर रही थीं.
Advertisement
ऐसे हुई थी संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत, कभी देखकर हो गए थे दीवाने
  • 4/6
तभी संजय ने उन्हें प्रपोज किया था. रिचा ने उस समय कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन संजय बार-बार उन्हें जवाब देने के लिए फोन करते थे. आखिरकार रिचा ने उन्हें हां कह दिया.
ऐसे हुई थी संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत, कभी देखकर हो गए थे दीवाने
  • 5/6
दोनों की शादी 1987 में हुई, 1988 में उनकी बेटी त्रिशाला हुई. बेटी के जन्म के दो साल बाद संजय को पता चला कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर है. लंबे समय तक इलाज के बाद भी संजय रिचा की जान नहीं बचा सके. 1996 में रिचा की मौत हो गई.
ऐसे हुई थी संजय दत्त की पहली पत्नी की मौत, कभी देखकर हो गए थे दीवाने
  • 6/6
Photo: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement