मंगलवार को संजय दत्त को लेकर एक बुरी खबर सामने आई. पता चला कि एक्टर को फेफड़ों का कैंसर है, जो कि तीसरे स्टेज पर है. रिपोर्ट्स का कहना है कि संजय दत्त इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं. संजय दत्त के फैंस उन्हें कैंसर होने की खबर जानकर बेहद निराश हैं और एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कैंसर की बीमारी को लेकर दत्त परिवार का अपना ही इतिहास रहा है. इस भयानक बीमारी की वजह से संजय दत्त अपनी जिंदगी में 2 अहम इंसानों को सालों पहले खो चुके हैं.
जी हां, यहां बात हो रही संजय दत्त की मां नरगिस और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की. दोनों को ही कैंसर था. उन्होंने इस बीमारी से लड़ने की खूब कोशिश की थी. लेकिन अंत में वे जिंदगी हार गए थे.
ऋचा शर्मा एक्टर की पहली पत्नी थीं. दोनों की शादी साल 1987 में हुई थी. इस शादी से उनकी एक बेटी त्रिशाला दत्त भी हैं. 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ था.
संजय और ऋचा की शादीशुदा जिंदगी में तब भूचाल आया था जब ऋचा के कैंसर की बात मालूम पड़ी. साल 1996 में कैंसर की वजह से ऋचा की मौत हो गई थी.
नरगिस दत्त बॉलीवुड की लेजेंडरी अदाकारा रही हैं. संजय दत्त उनके सबसे लाडले थे. इकलौटे बेटे जो थे. संजय भी अपनी मां से बेहद प्यार करते थे. आज भी मां को याद कर संजय की आंखें नम हो जाती हैं.
संजय दत्त को तब झटका लगा था जब नरगिस को कैंसर हुआ था. विदेश में नरगिस का इलाज कराया गया था. नरगिस इस बीमारी से खूब लड़ी भी थीं. लेकिन इससे जीत नहीं पाईं.
साल 1981 में पैनक्रियाटिक कैंसर की वजह से नरगिस का निधन हो गया था. मां नरगिस का जाना संजय दत्त के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. वे पूरी तरह टूट गए थे.
मालूम हो, नरगिस की मौत संजय की डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से बस 3 दिन पहले ही हुई थी. संजय की पहली फिल्म रॉकी का प्रीमियर नरगिस देखना चाहती थीं. वे बेटे की फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थीं.
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रॉकी की रिलीज से 3 दिन पहले ही नरगिस ने दुनिया का अलविदा कह दिया था. कहा जाता है कि रॉकी की प्रीमियर नाइट में थियेटर में नरगिस दत्त के लिए एक सीट खाली छोड़ी गई थी.
PHOTOS: INSTAGRAM