हाल ही में टाडा अदालत ने 1993 बम धमाकों के दोषी अबु सलेम समेत 6 दोषियों को सजा दी थी. इसी से जुडे के एक मामले में संजय दत्त पर भी हथियार रखने का आरोप लगा था. उन्होंने इसके लिए जेल में सजा भी काटी थी. इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स में संजय ने हथियार रखने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ये काम एक प्रोड्यूसर के कहने पर किया.
टाडा केस के बारे में उन्होंने कहा, मेरे पास हथियार कभी नहीं मिला था. एक प्रोड्यूसर ने कहा था कि हथियार रखना चाहते हो क्या? मैंने रख लिया था. हथियार रखने की बात मानी थी इसलिए मुझे सजा हुई. हालांकि संजय दत्त ने उस प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा नहीं किया.
अपनी जिंदगी के कड़वे अनुभवों को शेयर करते हुए संजय ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा, हमेशा पेरेंट्स की सुनो. गलत संगत में मत रहो. अपने संस्कार जरूरी हैं. चाहे नौकर ही क्यों न हो. मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा मेरी तरह हो. क्योंकि मेरी वजह से पिता को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. चाहे कोई कुछ भी कहे मेरी मां मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं सुनती थी.
संजय ने इंडिया टुडे के प्रोग्राम में यह भी बताया कि वो कॉलेज के दिनों में ड्रग्स के आदी हो गए थे. इस लत से उन्हें 10 साल में छुटकारा मिला. उन्होंने कहा, फैमिली और काम से बड़ा कुछ नहीं है. लत लग जाती है तो, कुत्ता मरने पर भी जी करता है पी लो यार.
इस कार्यक्रम में संजय दत्त ने अपने अफेयर के बारे में दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा, मेरे एक वक्त में तीन रिलेशनशिप रहे. वो एक-दूसरे को इसके बारे में पता नहीं चलने देते थे.
संजय ने अपने शुरुआती दिनों की कहानी बताते हुए कहा, मैं भी दूसरे युवाओं की तरह ही क्रेजी था. मेरे जीवन में सेक्स और ड्रग्स शामिल रहा. जवान संजय दत्त दिल का आदमी था. वह आज भी है. हालांकि उन्होंने युवाओं से कहा, युवावस्था में थोड़ा दिमाग का इस्तेमाल भी करना चाहिए.