scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'तम्मा तम्मा' को लेकर संजय ने खोला माधुरी का 17 साल पुराना राज!

'तम्मा तम्मा' को लेकर संजय ने खोला माधुरी का 17 साल पुराना राज!
  • 1/7
1990 की फिल्म थानेदार का सुपरहिट गाना तम्मा तम्मा आज भी थिरकने को मजबूर कर देता है. इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री छा गई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं डांसिंग डीवा माधुरी के साथ इस डांस नबर पर परफॉर्म करने से पहले संजू बाबा काफी नर्वस थे. हाल ही में एक टीवी शो में मेहमान बने संजय दत्त ने इस बात का खुलासा किया. वह शो में अपनी फिल्म भूमि के प्रमोशन के लिए आए थे.
'तम्मा तम्मा' को लेकर संजय ने खोला माधुरी का 17 साल पुराना राज!
  • 2/7
तम्मा तम्मा गाने की शूटिंग का वाकया याद करते हुए संजय दत्त ने बताया कि इस गाने में माधुरी के साथ शूटिंग करने से पहले उन्होंने 16 दिनों तक रिहर्सल की थी. उन्होंने टीवी शो में बताया, जब मुझे माधुरी के साथ डांस करने को कहा गया तो मैं नर्वस हो गया था. एक तो मैं कौवे की तरह डांस करता हूं, ऊपर से माधुरी जैसी अच्छी डांसर के साथ स्पेट्स करना मुझे नर्वस महसूस करा रहा था. इसलिए मैंने 16 दिन तक अकेले प्रैक्टिस की. शुरुआत में थोड़ी असहजता थी लेकिन आखिरकार मैंने परफॉर्म किया.

'तम्मा तम्मा' को लेकर संजय ने खोला माधुरी का 17 साल पुराना राज!
  • 3/7

माधुरी और संजय दत्त की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री हिट थी. फिल्मी पर्दे का यह प्यार रीयल लाइफ में भी परवान चढ़ा. धक-धक गर्ल माधुरी और संजय की लव स्टोरी बेशुमार प्यार के बाद भी अधूरी रह गई. फिल्म 'थानेदार' की शूटिंग के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी.
Advertisement
'तम्मा तम्मा' को लेकर संजय ने खोला माधुरी का 17 साल पुराना राज!
  • 4/7
इस अफेयर के दौरान संजय शादीशुदा और एक बेटी के पिता भी थे. जैसे ही संजय की पत्नी को माधुरी के साथ उनके अफेयर का पता चला वो उन्हें छोड़कर चली गई. फिल्म 'साजन' में माधुरी-संजय की केमिस्ट्री देखते ही बनी थी. जिसके बाद दोनों के शादी करने की अफवाहें आने लगी.
'तम्मा तम्मा' को लेकर संजय ने खोला माधुरी का 17 साल पुराना राज!
  • 5/7
लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. अचानक संजय दत्त आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो गए. संजय  को 16 महीने जेल में रहना पड़ा. लेकिन इस दौरान माधुरी एक बार भी उनसे मिलने जेल नहीं गईं. बस यहीं से दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी. कहा जाता है कि माधुरी के माता-पिता ने उन पर संजय से रिश्ते खत्म करने का दबाव बनाया था. गलत कारणों से खबरों में रहने वाले संजय से माधुरी ने दूरी बनाना ही बेहतर समझा. 
'तम्मा तम्मा' को लेकर संजय ने खोला माधुरी का 17 साल पुराना राज!
  • 6/7
संजय दत्त की जिंदगी पर निर्देशक राज कुमार हिरानी फिल्म बना रहे हैं. जिसमें संजय का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. वैसे तो इस फिल्म में संजय की जिंदगी से जुड़ा हर दिलचस्प किस्सा मौजूद होगा. लेकिन खबर है कि इसमें संजय और माधुरी के रिलेशन को नहीं दिखाया जाएगा.
'तम्मा तम्मा' को लेकर संजय ने खोला माधुरी का 17 साल पुराना राज!
  • 7/7
जेल से वापस आने के बाद संजय दत्त भूमि से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है, जो कि पिता-बेटी के रिलेशन को दिखाता है. फिल्म में संजय की बेटी के रोल में अदिति राव हैदरी हैं.
Advertisement
Advertisement