पुणे की यरवदा जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पहली तस्वीरें बाहर आई हैं.
इन तस्वीरों में संजय दत्त डॉयलाग बोलते नजर आ रहे हैं.
संजय दत्त अन्य कैदियों के साथ यरवदा जेल में इसकी रिहर्सल कर रहे हैं. रिहर्सल करते उनकी तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं. दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है जिसमें संजय दत्त एक नाटक की रिहर्सल कर रहें हैं.
संजय दत्त और पुणे की येरवडा जेल के कैदी 26 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान संजय अपने साथी कैदियों के साथ एक प्ले करेंगे.
संजय दत्त को जेल में 42 महीने की सजा काटनी है.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में संजय दत्त चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस भी करते नजर आएंगे.
संजय इसी की तैयारी में जोरोशोरों से लगे हुए हैं. इसका आयोजन सेंट्रल पुणे के एक बाल गंधर्व ऑडिटोरियम में किया जाएगा.
यह कार्यक्रम 'बंदी कल्याण निधि' के लिए जेल प्रशासन की तरफ से हर साल आयोजित किया जाता है. यह कार्यक्रम 2 घंटे तक चलेगा.