scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे

संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे
  • 1/8
इस हफ्ते संजय दत्त की फिल्म भूमि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार है. आपराधिक मामले में पांच साल की सजा काटने के बाद संजय की ये कमबैक फिल्म है. इसकी कहानी बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. ये एक इमोशनल थ्रिलर है. इसके जरिए ही बॉलीवुड में संजय की दूसरी इनिंग तय होगी. हाल ही में इंडिया टुडे के प्रोग्राम 'माइंड रॉक्स' में पहुंचे 50 वर्षीय एक्टर ने भूमि से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बातें की. उन्होंने बताया कि वो शिवभक्त हैं और पूजापाठ में यकीन करते हैं. इनदिनों वो लकी स्टोन पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने गले में लाल मूंगा पहना हुआ है. लाल मूंगा मंगल ग्रह का रत्न माना जाता है. ज्योतिषी मानते हैं कि इसे धारण करने से मंगल ग्रह की पीड़ा शांत होती है. यह नकारात्‍मक ऊर्जा को समाप्त कर बुरी आदतों से बचाता है.संजय के अलावा बॉलीवुड में कई और सितारे भी लकी स्टोन पहनते हैं. सितारे किस फायदे के लिए लकी स्टोन पहनते हैं इसकी जानकारी आगे है.
संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे
  • 2/8
अमिताभ बच्चन: बिग बी ब्लू स्टोन वाली रिंग पहनते हैं. इसे पहनना उन्होंने तब शुरू किया था, जब उनका कॅरियर बुरी तरह डगमगा रहा था. वे कर्ज में डूब गए थे. इसके बाद ज्योतिषी की सलाह पर उन्होंने इसे पहनना शुरू किया. इसके बाद उनका कॅरियर लगातार पटरी पर आता गया. अमिताभ सेहत संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दूधिया पत्थर भी पहनते हैं.
संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे
  • 3/8
सलमान खान: सलमान भी इन मान्यताओं से अछूते नहीं हैं. वे ब्रेसलेट पहनते हैं, जिसमें फिरोजी कलर का मूंगा होता है. इसे उनके पिता सलीम खान ने गिफ्ट किया था. इससे आत्मिक सुख मिलता है और मन  शांत बना रहता है.
Advertisement
संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे
  • 4/8
अजय देवगन: अजय पीले रंग का मूंगा पहनते हैं. इससे जीवन में संपन्नता और खुशहाली बनी रहती है. एक समय पर उनका कॅरियर ठीक नहीं चल रहा था. इसके बाद उन्होंने मूंगा पहनना शुरू किया.
संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे
  • 5/8
ऐश्वर्या राय बच्चन: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लू स्टोन पहनती हैं. यह सद्बुद्धि और अनुशासन के लिए पहना जाता है. इससे बीमारी भी दूर रहती हैं.
संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे
  • 6/8
एकता कपूर: टीवी क्वीन एकता कपूर एक नहीं, बल्कि कई तरह के स्टोन पहनती हैं. वे यलो स्टोन पहनती हैं, जो सामान्यत: कुंवारी लड़कियों के लिए होता है. इससे खुशहाली और संपन्नता बनी रहती है. वे लाल मूंगा भी पहनती हैं, जो बुरी शक्त‍ियों से बचाने का काम करता है.
संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे
  • 7/8
इमरान हाशमी: इमरान भी लाल और यलो स्टोन पहनते हैं. वे इसे सेहतमंद बने रहने और अपने परिवार की खशुहाली के लिए पहनते हैं. उनका मानना है कि उन्हें विपरीत हालात से निकालने में ज्योतिष ने काफी मदद की. वे व्हाइट स्टोन भी पहनते हैं, जो पति-पत्नी के बीच बेहतर संबंध बनाए रखता है.
संजय से सलमान तक: ये है बॉलीवुड स्टार्स के लकी स्टोन और उसके फायदे
  • 8/8
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा: शिल्पा भी स्टोन रिंग पहनती हैं. बताया जाता है कि इसे पहनने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई थी. वे न सिर्फ रियलिटी शो बिग ब्रदर जीतीं, बल्कि उनके निजी जीवन में भी स्थायित्व आया.
Advertisement
Advertisement