संजय दत्त के जेल जाने से इंडस्ट्री को तकरीबन 350 करोड़ रुपए का घाटा होगा. इस फैसले से संजय की कई फिल्में अधर में लटक गई है. जून में रिलीज होने वाली फिल्म 'पुलिसगीरी' की शूटिंग लगभग पूरी थी. फिल्म के निर्माता टीपी अग्रवाल ने फैसला आने के बाद कहा, फिल्म से ज्यादा जरूरी संजय दत्त हैं.'
निर्माता टीपी अग्रवाल की 'पुलिसगीरी' में संजय दत्त एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.
संजय का जेल जाना बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए तगड़ा झटका है. इस साल संजय की पांच फिल्में रिलीज होनी है.
फिल्म पुलिसगिरी, जंजीर, उंगली, शेर, घनचक्कर इन सब फिल्मों में संजय अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा अगले साल उनकी फिल्म पीके और मुन्नाभाई चले दिल्ली भी रिलीज होने वाली है.