scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पत्नी मान्यता संग इंटीमेट हुए संजय दत्त, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन

पत्नी मान्यता संग इंटीमेट हुए संजय दत्त, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
  • 1/5
मान्यता दत्त ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर संजय दत्त के साथ अपनी जो तस्वीर शेयर की है, वह आपको सुकून दे सकती है. इस तस्वीर संजय के घर की है. संजय के जेल से रिहा होने के बाद वे पत्नी मान्यता को पूरा समय दे रहे हैं.
पत्नी मान्यता संग इंटीमेट हुए संजय दत्त, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
  • 2/5
मान्यता ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'घर वो जगह है, जहां आप अपनी बांहें मुझ पर रख सकते हैं.'  इस तस्वीर पर एक फैन्स ने कहा, लंबे समय बाद आप दोनों को देखकर अच्छा लग रहा है. एक अन्य फैन ने लिखा है, भाभी लव यू.
पत्नी मान्यता संग इंटीमेट हुए संजय दत्त, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
  • 3/5
मान्यता ने अपने फ्रांस में बिताए हॉलिडे ट्रिप की भी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. वे संजय को सोलमेट बुलाती हैं.
Advertisement
पत्नी मान्यता संग इंटीमेट हुए संजय दत्त, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
  • 4/5
उन्होंने संजय के साथ ईद डिनर की तस्वीर भी शेयर की थी. इसमें मान्यता मरून कलर की ड्रेस में और संजय खूबसूरत ड्रेस में नजर आए.
पत्नी मान्यता संग इंटीमेट हुए संजय दत्त, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
  • 5/5
मान्यता ने अपने एक घर की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पीछे संजय की मां नरगिस की खूबसूरत फोटो दिख रही है.
Advertisement
Advertisement