scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?

मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?
  • 1/8
पिछले दिनों टीवी एक्टर्स संजीदा शेख और आमिर अली के अलग होने की खबर आई थी. खबर थी कि इस कपल की मैरिज लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. अब ताजा रिपोर्ट है कि दोनों को चार महीने की बेटी भी है. अगर यह खबर सच है तो कपल ने उसे इतने महीनों तक क्यों छिपाए रखा? या फिर यह महज अफवाह है.

मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?
  • 2/8
बिजनेस टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो संजीदा और आमिर को एक बेटी है जो कि चार महीने की है. बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है.

मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?
  • 3/8
शादी के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है. लेकिन दोनों ही अपने रिलेशनशिप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?
  • 4/8
बात तब बिगड़ी जब संजीदा लंदन में एक शूट से लौटने के बाद अपने माता-पिता के घर चली गईं. यह अक्टूबर 2019 की बात है. हालांकि इसके बावजूद दोनों के बीच बातें होती थीं, लेकिन अब लगभग एक महीने से दोनों एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं.

मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?
  • 5/8
बता दें संजीदा शेख और आमिर अली ने कई सीरियल्स में एक साथ काम किया है. लोगों को उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद थी. कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली.

मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?
  • 6/8
संजीदा और आमिर नच बलिए 2007 का भी हिस्सा रह चुके हैं. शो में दोनों के डांस परफॉमेंस जबरदस्त रहे और आखिरकार दोनों विनर घोषित हुए.

मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?
  • 7/8
संजीदा शेख कई पंजाबी वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. वे अक्सर शूट के लिए पंजाब, लंदन, यूके जाती रहती हैं.

मनमुटाव के बीच बड़ा खुलासा, 4 महीने की बेटी के पेरेंट्स हैं आमिर-संजीदा?
  • 8/8
वहीं आमिर भी दोस्तों संग वेकेशंस पर जाते रहते हैं. पिछली बार वे क्रिस्टल डिसूजा और दूसरे फ्रेंड्स के साथ दुबई, अबु धाबी में स्पॉट किए गए थे.

Advertisement
Advertisement