scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पति से मनमुटाव पर संजीदा ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट किया ये मैसेज

पति से मनमुटाव पर संजीदा ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट किया ये मैसेज
  • 1/7
टीवी के पॉपुलर कपल आमिर अली और संजीदा शेख के रिश्ते में तकरार की खबरें कुछ समय से आ रही हैं. खबर है कि आमिर और संजीदा का रिश्ता खत्म हो गया है और दोनों अलग होने जा रहे हैं. बाद में कहा गया कि दोनों की एक चार महीने की बच्ची भी है, जिसका जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ है. अभी तक आमिर और संजीदा ने इस बारे में कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब संजीदा ने इंस्टाग्राम पर एक अजीब मैसेज पोस्ट किया है.

पति से मनमुटाव पर संजीदा ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट किया ये मैसेज
  • 2/7
संजीदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा है, जिससे माना जा रहा है कि वे अपने रिश्ते के बारे में चलने वाली खबरों की ओर इशारा कर रही हैं. संजीदा ने लिखा, 'मैं अपनी प्राइवेसी और निजी जिंदगी को तवज्जो देती हूं.'

पति से मनमुटाव पर संजीदा ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट किया ये मैसेज
  • 3/7
बता दें कि संजीदा और आमिर के बीच मनमुटाव की खबरें तब आईं जब संजीदा लंदन के अपने शूट से वापस आकर अपनी मां के घर चली गईं. ये अक्टूबर 2019 की बात है. माना जा रहा है कि दोनों अब अलग रह रहे हैं.

Advertisement
पति से मनमुटाव पर संजीदा ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट किया ये मैसेज
  • 4/7
जहां आमिर और संजीदा अभी भी इन खबरों पर कुछ नहीं कह रहे हैं वहीं स्पॉटबॉय के मुताबिक उनके एक दोस्त ने इन खबरों की पुष्टि की है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, संजीदा और आमिर के दोस्त ने कहा, 'हां, बॉम्बे टाइम्स की खबर सही है. उनकी 3-4 महीने की बेटी है. वो एक सरोगेट बेबी है. संजीदा बेबी के साथ अपनी मां के घर चली गई हैं. आमिर अभी भी अपने लोखंडवाला वाले फ्लैट में रह रहे हैं, जहां ये जोड़ी शादी के बाद रह रही थी.'

पति से मनमुटाव पर संजीदा ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट किया ये मैसेज
  • 5/7
बता दें कि संजीदा शेख और आमिर अली ने कई टीवी सीरियलों में एक साथ काम किया है. लोगों को उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद थी. कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी.

पति से मनमुटाव पर संजीदा ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट किया ये मैसेज
  • 6/7
आमिर और संजीदा रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं. दोनों ने साथ मिलकर नच बलिए (2007) में भी हिस्सा लिया था. ये उस सीजन के विनर रहे थे. फिलहाल फैंस को इनके रिश्ते सुधरने का इंतजार है.

पति से मनमुटाव पर संजीदा ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट किया ये मैसेज
  • 7/7
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement