scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

काला चश्मा और सूट-बूट पहन सड़कों पर निकले सान्या-सिद्धांत, जानिए क्यों?

काला चश्मा और सूट-बूट पहन सड़कों पर निकले सान्या-सिद्धांत, जानिए क्यों?
  • 1/7
फिल्म गली बॉय में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा हाल ही में काला चश्मा लगाए सूट-बूट में सड़कों पर निकले. वायरल हो रही तस्वीरों में वह ऑटो रिक्शा के पास से गुजरते और पानी-पूरी वाले के पास खड़े नजर आ रहे हैं. सवाल ये है कि ये दोनों सितारे इस तरह सड़कों पर क्यों निकले?
काला चश्मा और सूट-बूट पहन सड़कों पर निकले सान्या-सिद्धांत, जानिए क्यों?
  • 2/7
बता दें कि ये दोनों ही कलाकार अपनी आने वाली फिल्म Men In Black International का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में इन दोनों ने एक्टिंग नहीं की है बल्कि वॉइस ओवर दिया है.
काला चश्मा और सूट-बूट पहन सड़कों पर निकले सान्या-सिद्धांत, जानिए क्यों?
  • 3/7
स‍िद्धांत ने पिछले दि‍नों हॉलीवुड फिल्म 'मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल' के ल‍िए डब‍िंग की है और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ये काम बिलकुल भी आसान नहीं था.
Advertisement
काला चश्मा और सूट-बूट पहन सड़कों पर निकले सान्या-सिद्धांत, जानिए क्यों?
  • 4/7
सिद्धांत और सान्या फिल्म के 2 अहम किरदारों को आवाज दे रहे हैं. यानि जब फिल्म का हिंदी वर्जन भारत में रिलीज किया जाएगा तो उनमें सान्या और सिद्धांत की भी आवाज होगी.
काला चश्मा और सूट-बूट पहन सड़कों पर निकले सान्या-सिद्धांत, जानिए क्यों?
  • 5/7
सिद्धांत ने एक इवेंट में बताया, "हेम्सवर्थ के किरदार को आवाज देना शानदार अनुभव था. उनकी आवाज बेहतरीन है, ऐसे में उनके किरदार को आवाज देना मुश्किल चुनौती थी."
काला चश्मा और सूट-बूट पहन सड़कों पर निकले सान्या-सिद्धांत, जानिए क्यों?
  • 6/7
स‍िद्धांत अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर हाल ही में थोर का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ संग तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाह‍िर की है.
काला चश्मा और सूट-बूट पहन सड़कों पर निकले सान्या-सिद्धांत, जानिए क्यों?
  • 7/7
(Image Credit: Yogen Shah)
Advertisement
Advertisement