कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और प्रशासन के साथ ही कई संस्थाएं गरीब और बेघर मजदूरों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं. दिल्ली पुलिस भी बेघर और गरीब लोगों की मदद के लिए समाजसेवा मिशन पर हैं. पुलिस के इन प्रयासों से प्रभावित होकर मशहूर डांसर और परफॉर्मर सपना चौधरी भी मदद को आगे आई हैं.
दरअसल सपना चौधरी ने नजफगढ़ थाने में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और यहां मौजूद पुलिसकर्मियों के प्रयासों की सराहना की. सपना ने पुलिस की भूमिका से खुश होते हुए खुद भी सहयोग दिया और लोगों के लिए जमीन पर बैठकर पूड़ियां बेलीं.
बता दें कि नेशनल लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी नजफगढ़ पुलिस थाने का हौसला बढ़ाने यहां पहुंची थीं. इस दौरान थाने के SHO सुनील कुमार गुप्ता भी यहां मौजूद थे.
सपना चौधरी इस दौरान पुलिसकर्मियों के कार्यों से काफी प्रभावित दिखीं और उन्होंने वहां मौजूद पुलिसवालों को सैल्यूट भी किया.
दिल्ली ही नहीं पूरे देश-दुनिया में अपने डांस से जलवा मचाने वाली सपना चौधरी सोमवार को पुलिसवालों के साथ एक अलग ही अंदाज में दिखीं. सपना चौधरी ने कोरोना से बचाव के लिए सफेद रंग का मास्क भी लगाया हुआ था.
सपना चौधरी के अलावा वहां मौजूद सभी पुलिसवाले सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे थे और खाना बनाते वक्त ग्लव्ज और मास्क्स जैसी सुविधाओं से लैस नजर आए.
सपना चौधरी के इन प्रयासों से पुलिस वाले भी काफी खुश दिखाई दिए. सपना ने जमीन पर ही बैठकर बाकी लोगों की तरह पूड़ी बेलने का काम शुरु किया और लोगों के खाने का सामान तैयार कर उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया.
सपना ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने फैंस को मैसेज भी दिया था. उन्होंने कहा था कि 'जैसे मैं अपने पुराने वीडियोज को देख कर आप सब को याद कर रही हूं, खुश हो
रही हूं, आप भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर पुरानी तस्वीरें देखें,
यादें ताजा करें और सब साथ मुस्कुराएं. अपने बड़े बुजर्गो का ध्यान रखें,
घर पे साथ मिलकर काम करें. मुश्किल है ये वक्त, आए सब मिलकर इंसान होने का
फर्ज निभाएं.'
गौरतलब है कि नेशनल लॉकडाउन के चलते लोग घर पर समय बिताने को मजबूर हैं.
इसके चलते लोग यूट्यूब और सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके
चलते सपना चौधरी के कुछ पुराने गाने भी वायरल होने लगे है.
बिग बॉस की पू्र्व कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी सपना अक्सर अपनी
तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. सपना ने कुछ समय पहले अपना एक
पुराना डांस वीडियो साझा किया है. उन्होंने ये भी बताया था कि वे अपने
फैंस को काफी मिस कर रही हैं.