scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान

फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान
  • 1/8
सारा अली खान 12 अगस्त को अपना 25 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है. सोशल मीडिया पर सारा अली खान ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान
  • 2/8
फोटोज में सारा बैलून्स के साथ पोज देती दिख रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने बर्थडे केक की तस्वीरें भी शेयर की हैं. उनके भाई इब्राहिम ने सारा के लिए स्पेशल केक भी अरेंज किया. केक पर लिखा है- हैप्पी बर्थडे आपा जान.
फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान
  • 3/8
मालूम हो कि सारा अली खान के बर्थडे सेलिब्रेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फोटोज में सारा काफी खुश और एक्साइटेड नजर आईं.
Advertisement
फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान
  • 4/8
हाल ही में सारा अपने भाई इब्राहिम संग साइकिल राइड का मजा लेते दिखीं. सारा और इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी तस्वीर भी साझा की थी.
फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान
  • 5/8
सारा और इब्राहिम का बॉन्ड काफी स्पेशल है. भाई-बहन की इस जोड़ी की साथ में तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. दोनों साथ में वर्कआउट भी करते हैं.
फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान
  • 6/8
वर्क फ्रंट पर, सारा अली खान पिछली बार फिल्म लव आजकल में नजर आई थीं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन उनके अपोजिट रोल में थे. मूवी को इम्तियाज अली ने बनाया  था.
फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान
  • 7/8
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में सारा आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में दिखेंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष भी लीड रोल में हैं.
फैमिली संग सारा का सेलिब्रेशन, भाई इब्राहिम बोले- हैप्पी बर्थडे आपा जान
  • 8/8
फोटोज- सारा अली खान इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement