एक्ट्रेस सारा अली खान मालदीव में फैमिली संग नया साल एंजॉय कर रही हैं. मालदीव के सी-बीच में भाई इब्राहिम अली खान संग फन करते हुए सारा ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.
पूल में रिलैक्स कर रहे सारा इब्राहिम आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं. तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग और खूबसूरत नजारा काबिलेतारीफ है.
सारा ने कैप्शन में लिखा, 'जब आप ब्लू जैसा महसूस करना चाहते हो तो यह बुरा नहीं है'. उनका यह कैप्शन उनकी तस्वीरों से परफेक्ट मैच करता है.
नए साल पर सारा ने मंदिर, मस्जिद और चर्च से अपनी तस्वीरें शेयर की थी. इनमें सारा सलवार सूट पहने सिंपल लुक में नजर आईं.
सारा अली खान और इब्राहिम की बान्डिंग बेहद खास है. दोनों अपनी मां अमृता सिंह के करीब तो हैं ही, वहीं करीना कपूर खान से भी उनके रिलेशंस अच्छे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. इसमें वरुण के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होगी.
इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आज कल के सीक्वेंस में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा और कार्तिक की कई फोटोज सामने आई थीं. फोटोज देखकर फैंस दोनों के अफेयर का अंदाजा लगा रहे थे. हालांकि दोनों ने इस बात से मना कर दिया था.
सारा की पिछली फिल्म सिंबा थी. इस फिल्म में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया था. इससे पहले उन्होंने केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद से ही सारा इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं.
फोटोज: इंस्टाग्राम