scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स

आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'लव आज कल' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. सारा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. एक प्रमोशनल इवेंट में इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी शादी से जुड़े सवालों के जवाब दिए. सारा ने बताया कि वह अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं.
आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स
  • 2/7
सारा अली खान के सभी फैन्स ये जानते हैं कि उन्हें न्यूयॉर्क कितना पसंद है. वह अक्सर छुट्टियां मनाने वहां जाती रहती हैं. सारा पिछले काफी वक्त से कार्तिक आर्यन को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं.
आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स
  • 3/7
सारा ने बताया कि वह बहुत ज्यादा आलीशान तरीके से शादी नहीं करना चाहती हैं. इससे एक बार फिर ये बात साबित होती है कि सारा जमीन से जुड़ी हैं और अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दें तो वह बहुत ज्यादा दिखावे रॉयल लाइफ जीना नहीं चाहती हैं.
Advertisement
आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स
  • 4/7
सारा अली खान स्टारर फिल्म लव आज कल की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है और फिल्म में सारा-कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी नजर आएंगे.
आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स
  • 5/7
सारा और कार्तिक एक दूसरे को पसंद करते हैं इस बारे में कई बार दोनों हिंट दे चुके हैं. डेब्यू फिल्म केदारनाथ के बाद सारा करण जौहर के शो लव आज कल में नजर आई थीं. शो में सारा ने ये बात कही थी कि वह कार्तिक को पसंद करती हैं.
आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स
  • 6/7
इसी शो में सारा ने ये बात भी मानी थी कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. इसी के बाद सारा अली खान और कार्तिक अलग-अलग लोकेशन्स पर नजर आने लगे थे.
आलीशान नहीं, सिंपल शादी चाहती हैं सारा, बताए ड्रीम वेडिंग के सीक्रेट्स
  • 7/7
खबरें ये भी आई थीं कि कार्तिक आर्यन रोजाना सारा अली खान को ड्रॉप करने जिम तक जाते हैं. मीडिया फोटोग्राफर द्वारा घेरे जाने पर कार्तिक उन्हें जिम से थोड़ी दूर ड्रॉप करते थे जिसके बाद सारा वहां से वॉक करते हुए जिम तक जाती थीं.

(Image Credit: Yogen Shah)
Advertisement
Advertisement