scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग

पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग
  • 1/8
सारा अली खान मालदीव के सुहाने मौसम और नीले पानी में फैमिली संग खूब मस्ती कर रही हैं. आए दिन वे सोशल मीडिया पर बिकिनी फोटोज और फन वीडियोज शेयर कर रही हैं. उन्होंने भाई इब्राहिम अली खान संग पूल के अंदर चिल करते हुए लेटेस्ट फोटोज शेयर की है.

पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग
  • 2/8
इनमें सारा इब्राहिम के कंधे पर सिर रखकर पूल में चिल करते दिखाई दे रही हैं. वहीं एक और फोटो में सारा सन बाथ लेती नजर आ रही हैं. इसमें वे बिकिनी में अपने वॉशबोर्ड फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग
  • 3/8
सारा की बिकिनी फोटोज खूब चर्चा में है. मालदीव के नीले साफ पानी में सारा बॉडी फ्लॉन्ट करने से चूक नहीं रही हैं.

Advertisement
पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग
  • 4/8
पिछले दिनों सारा ने इब्राहिम संग कुछ और भी फोटोज शेयर की थी. दोनों भाई बहन पूल में एंजॉय करते दिखे.

पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग
  • 5/8
इनमें एक फोटो सनसेट की है, जो कि बेहद खूबसूरत है. इन फोटोज में सारा और इब्राहिम सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए.

पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग
  • 6/8
दोनों भाई बहन एक साथ कम ही नजर आते हैं. जहां एक ओर सारा की आउटिंग फोटोज अक्सर वायरल होती रहती है, वहीं दूसरी ओर इब्राहिम कैमरे से दूर ही रहते हैं.

पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग
  • 7/8
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म कूली नंबर 1 में नजर आएंगी. यह फिल्म 1 मई 2020 में रिलीज होगी. इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन के साथ लव आजकल के सीक्वल आज कल में भी नजर आएंगी.

पूल में बिकिनी पहने मस्ती करती दिखीं सारा, भाई संग दिखी बॉन्डिंग
  • 8/8
कूली नंबर 1 से सारा और वरुण की फोटोज भी सामने आ चुकी है. दोनों की फ्रेश जोड़ी पर्दे पर क्या कमाल करेगी यह जल्द पता चलेगा.


फोटोज: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement