सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान कई बार ये जाहिर कर चुकी हैं कि वो एक्टर कार्तिक आर्यन को पसंद करती हैं. कार्तिक-सारा की ये जोड़ी इन दिनों फिल्म लव आज कल 2 में साथ काम भी कर रहे हैं. लेकिन ऑन स्क्रीन रोमांस के साथ दोनों का ऑफ स्क्रीन रोमांस भी देखने को मिल रहा है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को बीते मंगलवार एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों कार में एक-दूसरे का हाथ थामे बातें कर रहे थे. लेकिन जैसे ही फोटोग्राफर्स की नजर उन पर पड़ी दोनों अपना चेहरा छिपाते नजर आए.
सारा ने फोटोग्राफर्स को देखकर अपना सिर नीचे झुका लिया, वहीं कार्तिक सिर छिपाने की कोशिश में कैमरे में कैप्चर हो गए. ये तस्वीरें देखकर दोनों की स्पेशल केमिस्ट्री साफ बंया करती हैं. वैसे दोनों की ये डेट फिल्म के किसी रोमांटिक सीन से कम नहीं लग रही.
वैसे अब तक सारा और कार्तिक अपने रोमांटिक रिलेशन को दोस्ती का नाम देते आए हैं. लेकिन फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग करते हुए दोनों के बीच दोस्ती कितनी गहरी हो गई है ये देखकर पता चल रहा है.
सारा और कार्तिक के बारे में एक इंटरव्यू में अन्नया ने कहा था, "मैं हड्डी जैसी दिखती हूं लेकिन मैं कबाब में हड्डी नहीं बनना चाहती हूं, इसलिए मैं उन्हें (सारा और कार्तिक)आपस में वक्त बिताने देती हूं." बता दें कार्तिक इन दिनों अन्नया पांडे के साथ भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
सारा अली खान के अफेयर की चर्चा पहले उनके को स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ सुर्खियों में थी. लेकिन इन लेटेस्ट तस्वीरों ने ये साफ कर दिया है कि सारा को कार्तिक आर्यन काफी पसंद आ गए हैं. हालांकि, कार्तिक के लिए अपनी क्रश वाली फीलिंग को वो करण जौहर के चैट शो पर पापा सैफ के सामने बता चुकी हैं. जिसे सुनकर खुद करण और सैफ दोनों हैरान रह गए थे.
करण के चैट शो पर सारा ने कहा था कि कार्तिक उन्हें बहुत क्यूट लगते हैं. इस वायरल इंटरव्यू के बाद भी कई बार सारा अली खान ने सिम्बा फिल्म प्रमोशन के दौरान कार्तिक संग कॉफी डेट पर जाने की बात कही थी.