साथ ही सारा की रीयल मॅाम अमृता भी काफी कूल गैटअप में नजर आ रही हैं . अब बेटी इतनी मॅार्डन है तो मॅाम को भी तो कूल लगना ही पड़ेगा. वैसे एकता कपूर और अमृता सिंह काफी करीबी दोस्त हैं, सारा के साथ एकता अमृता को भी छोटे पर्दे की तरफ वापस लाना चाहती हैं. हालांकि अभी अमृता का एक्टिंग करियर में पूरी तरह से वापस आने का कोई विचार नहीं है.लेकिन अपनी दोस्त के कहने पर वो एकता के प्रोडक्शन हाउस फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुकी हैं.