scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 1/11
काफी दिनों से चर्चा में चल रही सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॅालीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें सारा 'काई पो छे' के निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से अपना फिल्मी सफर शुरू करने जा रही हैं.

 

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 2/11
इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत होंगे. हाल ही में सुशांत,सारा और सारा की मां अमृता सिंह ने इस फिल्म प्रोजेक्ट के लिए अभिषेक कपूर से मुलाकात की.

 

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 3/11
दरअसल, अभिषेक अपनी इस फिल्म के लिए फ्रेश जोड़ी खोज रहे थे और सुशांत से बेहतर उनकी फिल्म में और कौन काम कर सकता है. हालांकि अभी इस फिल्म की शूटिंग में वक्त है. फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी पर फिल्म की स्टार कास्ट पूरी तरह से तैयार है.

 

Advertisement
PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 4/11
सुशांत काफी पहले से अभिषेक की मूवी के लिए एक्साइटिड थे और उनके साथ मूवी करने का मन बना चुके थे पर डेट ना मिलने की वजह से सुशांत अभिषेक से मिल नहीं पाए.

 

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 5/11
सारा इन दिनों इंस्टग्राम और स्नेपचैट जैसी सोशल साइट्स पर काफी पॅापुलर है. उन्होनें तो फिल्म डेब्यू से पहले ही अपनी काफी फैन फॉलोविंग बना ली है.

 

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 6/11
कहना गलत नहीं होगा की सारा अभी से ही अपने लुक्स को लेकर काफी कॅान्शियस हैं और हो भी क्यूं ना आखिर नवाब साहब की बेटी जो ठहरी. अपने इस सेटन के आउटफिट में सारा काफी हॅाट लग रही हैं. लगता है सारा अपनी करीना मॅाम को काफी फॉलो करती हैं तभी तो बेबो की तरह सारा भी हर दिन एक अलग डिजाइनर लुक में नजर आती हैं.

 

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 7/11
साथ ही सारा की रीयल मॅाम अमृता भी काफी कूल गैटअप में नजर आ रही हैं . अब बेटी इतनी मॅार्डन है तो मॅाम को भी तो कूल लगना ही पड़ेगा. वैसे एकता कपूर और अमृता सिंह काफी करीबी दोस्त हैं, सारा के साथ एकता अमृता को भी छोटे पर्दे की तरफ वापस लाना चाहती हैं. हालांकि अभी अमृता का एक्टिंग करियर में पूरी तरह से वापस आने का कोई विचार नहीं है.लेकिन अपनी दोस्त के कहने पर वो एकता के प्रोडक्शन हाउस फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुकी हैं.

 

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 8/11
सुशांत सिंह की फिल्म 'राब्ता' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके अलावा जल्द ही सुशांत फिल्म 'ड्राइव' में जैकलीन फर्नांडिस के साथ और 'रॉ' में दिशा पटानी के साथ दिखेंगे.

 

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 9/11
देखें PHOTOS...
Advertisement
PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 10/11

PHOTOS: सारा ने की सुशांत से मुलाकात, इस फिल्म में करेंगी डेब्यू...
  • 11/11

Advertisement
Advertisement