सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. एक बार फिर दोनों ने एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए शहर में साइकिल राइड का मजा लिया. सारा और इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी तस्वीर भी साझा की है.
इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर साइकिल के साथ एक फोटो साझा किया है. वह ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने मुंह पर मास्क भी लगा रखा है. इस तस्वीर में इब्राहिम का बैकग्राउंड भी शानदार है. ढलते सूरज की रोशनी के बीच हरे-भरे पेड़ नजर आ रहे हैं.
वहीं सारा अली खान ब्लैक टॉप और लेगिंग्स में दिखाई दे रही हैं. अपने लुक को उन्होंने कैप पहनकर पूरा किया है. उन्होंने भी मास्क लगाया है, साथ ही फोटो कैप्शन में भी इसकी अहमियत बताई है.
सारा और इब्राहिम की यह सिबलिंग्स बॉन्ड वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. भाई-बहन की इस जोड़ी ने वर्कआउट के साथ सुहाने शाम का भी अच्छा लुत्फ उठाया है.
दोनों भाई-बहन कई बार अपने वर्कआउट फोटोज भी शेयर कर चुके हैं. पिछली बार इब्राहिम ने दोनों के योग करते हुए तस्वीर साझा की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
वहीं सारा भी इब्राहिम के साथ मस्ती करते वीडियोज इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं. दोनों को एक-दूसरे की टांग खींचते देख, फैंस इन्हें बेस्ट सिबलिंग्स भी कहते हैं. सारा और इब्राहिम के अलावा उनकी मां अमृता सिंह भी वीडियोज में कई बार नजर आई हैं.
कुछ समय पहले सारा ने तीनों की एक देन एंड नाव फोटो शेयर की थी. इस कोलाज में जहां एक ओर सारा और इब्राहिम का यंग लुक नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों काफी बड़े और फिट दिखाई दे रहे हैं.
वैसे बॉलीवुड में आने से पहले सारा वाकई हेल्दी थीं. उन्होंने खुद भी कई इंटरव्यूज में बताया कि पहली फिल्म केदारनाथ करने से पहले उन्होंने बहुत ज्यादा वजन घटाया है. आज सारा का स्लिम फिगर देखकर नहीं लगता कि वे कभी हेल्दी किड भी रही होंगी.
सारा अली खान की पिछली फिल्म लव आज कल थी. इसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन संग काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई.