scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डेब्यू फिल्म में दिखे इस स्टार किड के ऐसे तेवर, परेशान हुआ पूरा क्रू

डेब्यू फिल्म में दिखे इस स्टार किड के ऐसे तेवर, परेशान हुआ पूरा क्रू
  • 1/5
बॉलीवुड में स्टार्स के नखरों की कई कहानियां सामने आती ही रहती हैं. इस मामले में बड़े सितारों के बच्चे भी शामिल हैं. पेरेंट्स का स्टारडम उनके सिर चढ़कर बोलता है. रुपहले पर्दे पर डेब्यू करने जा रही सैफ अली खान की बेटी के मामले में कुछ ऐसा ही सुनने में आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ की लाडली सारा के नखरों की वजह से उनकी डेब्यू फिल्म का पूरा क्रू परेशान हो गया है. वैसे सारा, फिल्म से पहले ही सुर्खियों में छाई हैं. वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'केदारनाथ' के जरिए डेब्यू करने जा रही हैं. इसकी शूटिंग शुरू हो गई है.
डेब्यू फिल्म में दिखे इस स्टार किड के ऐसे तेवर, परेशान हुआ पूरा क्रू
  • 2/5
फिल्म से सेट से सारा अली खान के नखरें वाली खबरें आ रही हैं. सूत्रों के अनुसार, सारा अपने ड्रेस और लुक को लेकर काफी सलेक्टिव रहती हैं. वो ज्यादातर अपने लुक में बदलाव करवाती रहती हैं. उनके ड्रेस और मेकअप को लेकर नखरों की वजह से शूटिंग में देरी होती है.
डेब्यू फिल्म में दिखे इस स्टार किड के ऐसे तेवर, परेशान हुआ पूरा क्रू
  • 3/5
इसके अलावा चर्चा यह भी है कि सारा अपने मेकअप और लुक की सेल्फी फोन पर किसी को भेजती हैं. तस्वीर भेजने के बाद उसके रिएक्शन का इंतजार करती हैं. सारा के इन नखरों की वजह से पूरा क्रू परेशान है. इस मामले पर डायरेक्टर ने भी सारा से बात करने की कोशिश की. लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. फिल्म के सेट पर सारा की मनमानी जारी है.
Advertisement
डेब्यू फिल्म में दिखे इस स्टार किड के ऐसे तेवर, परेशान हुआ पूरा क्रू
  • 4/5
फिल्म केदारनाथ का हाल ही में पहला पोस्टर रिलीज हुआ था. पोस्टर में भगवान शिव, केदारनाथ मंदिर, हिमालय पर्वत के अलावा एक पिट्ठू दिख रहा था. इससे पहले फिल्म का 18 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी हुआ था.
डेब्यू फिल्म में दिखे इस स्टार किड के ऐसे तेवर, परेशान हुआ पूरा क्रू
  • 5/5
यह फिल्म साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी पर आधारित है. यह फिल्म जून 2018 को सिनेमाघरों में आएगी.
Advertisement
Advertisement