बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वैकेशन के दौरान एक्जॉटिक लोकेशन्स पर ली गई तस्वीरें वह इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. इन फोटोज को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वह अपने भाई इब्राहिम के साथ नजर आई थीं, और अब कुछ नई तस्वीरों में वह समंदर किनारे पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
सारा अली खान ग्रीन एंड व्हाइट कलर की बिकिनी में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "Hello Weekend."
सारा तस्वीरों में बिकिनी पहन कर समंदर किनारे बने पूल में तैरती और खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. तस्वीरों को महज 4 घंटे के भीतर 13 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है.
सारा अली खान मालदीव में फैमिली संग नया साल एंजॉय कर रही हैं. मालदीव के सी-बीच में भाई इब्राहिम अली खान संग फन करते हुए सारा ने हाल ही में तस्वीरें साझा की थीं.
पूल में रिलैक्स कर रहे सारा इब्राहिम आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं. तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग और खूबसूरत नजारा काबिले तारीफ है.
सारा ने कैप्शन में लिखा, 'जब आप ब्लू जैसा महसूस करना चाहते हो तो यह बुरा नहीं है'. उनका यह कैप्शन उनकी तस्वीरों से परफेक्ट मैच करता है.
सारा इंडस्ट्री में एक शानदार शुरुआत पाने में कामयाब रही हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म केदारनाथ से अपना डेब्यू किया था.
सारा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में काम करती नजर आएंगी. ये एक रीमेक फिल्म है जो कि इसी साल रिलीज होगी.
(Image Source: Instagram)