कोरोना वायरस के चलते शॉपिंग मॉल, पब्लिक प्लेसेज, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री लगभग सभी बंद है. सभी को सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने की सलाह दी जा रही है. देश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते वर्क फ्रॉम होम हो रहा है. कुछ लोग घर का काम कर रहे तो कुछ आराम. ऐसे में अगर आप घर पर बैठे बोर हो रहे हो तो इन आइकॉनिक कॉमेडी शोज का बिंज वॉच कर सकते हैं.
साराभाई वर्सेज साराभाईनिश्चित रूप से इस शो को इंट्रोडेक्शन की जरूरत नहीं है. माया और मनीषा की नोंक-झोंक और वो मीडिल और एलीट क्लास वाली बातें आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं. फुल एंटरटेनमेंट पैकेज.
Photo Credit- Hats Off Productions
देख भाई देख
इस शो में दीवान फैमिली की तीन जेनरेशन की कहानी दिखाई गई. ज्वॉइन्ट फैमिली की परेशानी और वो हल्की फुल्की तकरार दिन बना देगी.
Photo Credit- Doordarshan
फैमिली नंबर वन
ये शो आपका पूरा एंटरटेन करेगा. साथ ही आपके आपके स्कूल के दिनों में भी ले जाएगा.
Photo Credit- Sony Tv
हम पांच
इस शो की कहानी काफी यूनिक सी है. शो में 5 बहनें दिखाई गई हैं, जिनकी अपनी-अपनी आईडियोलॉजी है.
Photo Credit- Essel Vision Production
खिचड़ी
बड़े लोग, बड़े लोग, खाना खाकर जाना, हंसा, मैं हूं ना जैसे डायलॉग याद आते हैं जब इस शो का नाम याद आता है. पारीख फैमिली आपको रोलर कोस्टर राइड पर ले जाएगी.
Photo Credit- Hats Off Productions
ऑफिस ऑफिसपंकज कपूर का ये शो तो आज भी लोगों की जुंबा पर बना हुआ है. पंकज ने इस शो में शानदार अदाकारी का प्रदर्शन किया था.
Photo Credit- Sony Sab
तू तू मैं मैं
सास और बहू की तकरार, रूठना-मनाना देखना है तो ये शो परफेक्ट है. तू तू मैं मैं में आपको सास और बहू की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक देखने मिलेगी.
Photos Credit- Prime Channel