आमिर खान के पहले टेलिविज़न शो 'सत्यमेव जयते' का पहला एपिसोड रविवार को प्रसारित होने के साथ ही सोशियल मीडिया पर छा गया.
धारावाहिक 'सत्यमेव जयते' की पहली कड़ी बालिका भ्रूण हत्या पर केंद्रित थी.
आमिर को अपने शो के लिए ट्विटर के जरिए भी बहुत बधाइयां मिल रही हैं.
मैं हमेशा से टेलीविजन पर कुछ ऐसा ही देखना चाहती थी. लोगों को जगाने के लिए धन्यवाद आमिर.- दीया मिर्जा
सत्यमेव जयते. दिल की बातों के साथ बना एक शो.- फरहान अख्तर
आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में बच्चियों की हत्या का मुद्दा उठाया गया, जो देश का कलंक है.- कबीर बेदी
देश की पूर्व प्रथम महिला आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आमिर के टेलीविजन कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' को पूरे अंक देती हूं. यह बेहद रचनात्मक, साक्ष्य पर आधारित, भावनात्मक रूप से लोगों को जोड़ने वाला और प्रेरित करने वाला है.' - किरण बेदी
आमिर खान का शो क्रांति ला सकता है. यह पूरे शोध के साथ बनाया गया है और इसमें सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है. यह हमारी भावनाओं को छूता और हमें आत्मावलोकन के लिए मजबूर करता है.- शबाना आजमी
मुझे शो पसंद आया. आमिर खान और उनकी टीम की प्रतिबद्धता सराहनीय है-श्रुति हसन.
एक कलाकार जिसने कोला के विज्ञापनों से रिश्ता तोड़कर सामाजिक मुद्दों को टीवी पर उठाया है. बेहतरीन आमिर खान. 'सत्यमेव जयते' यह साबित करता है कि टीवी भी सामाजिक बदलाव का एक माध्यम हो सकता है- शेखर कपूर
आंखें खोलने वाला शो. इतने अहम मुद्दे को भावना, गरिमा और उम्मीद के साथ उठाने के लिए आमिर खान और उनकी टीम को धन्यवाद- सोफी चौधरी.
आमिर खान को 'सत्यमेव जयते' में कन्या भ्रूण हत्या पर चर्चा करते हुए देखा. मैं उनके इस प्रयास की सराहना करती हूं.एक महिला के रूप में उन्हें धन्यवाद देती हूं.- प्रीति जिंटा
आमिर ने कहा, 'मेरे कार्यक्रम में कोई खलनायक नहीं है. खलनायक कौन है, हम सभी, जो गलत करते हैं. हर समस्या का समाधान प्यार से हो सकता है. यही कारण है कि मेरा गीत 'सत्यमेव जयते' एक प्रेम गीत है.'
आमिर ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि बच्ची की अपेक्षा बच्चे के प्रति इतना लगाव क्यों है. आखिर एक महिला ही परिवार को आगे बढ़ाती है.
बालिका भ्रूण हत्या के बारे में उन्होंने कहा, 'चिकित्सकों को इसके लिए जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता है. इसमें शामिल हर आदमी समान रूप से जिम्मेवार है.'
आमिर ने कहा वो किसी की समस्या के समाधान की वकालत नहीं कर रहे हैं बल्कि लोगों के सामने समस्या रख रहे हैं.
फिल्म अभिनेता और निर्माता आमिर खान ने कहा कि उनके कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' में कोई खलनायक नहीं है.
आमिर खान का बहुचर्चित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का पहला एपिसोड रविवार 6 मई 2012 को प्रसारित हुआ. आमिर के इस शो की पूरे देश में काफी प्रशंसा हो रही है.
आमिर खान सच में एक प्रेरणा स्त्रोत हैं. यह सामाजिक मुद्दों पर आधारित आखें खोलने वाला बेहतरीन शो था. आमिर खान को सलाम- अमीशा पटेल
अच्छा शो था आमिर खान.- बमन ईरानी.
रविवार सुबह एक घंटे के लिए टीवी इडियट बॉक्स नहीं रहा- कबीर खान आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में बच्चियों की हत्या का मुद्दा उठाया गया, जो देश का कलंक है.- कबीर बेदी
आमिर खान ने एक बार फिर कर दिखाया. और इस बार टीवी पर. 'सत्यमेव जयते' हमारे दिल को छूता है और आसपास के समाज के बारे में आंखें खोलता है.-केन घोष
अब टीवी सेट को इडियट बॉक्स नहीं कहा जाएगा. 'सत्यमेव जयते' के साथ टीवी का नजरिया बिल्कुल बदल गया है- मधुर भंडारकर
'सत्यमेव जयते' के जरिए आमिर खान ने मीडिया और एंटरटेनमेट इंडस्ट्री को एकीकृत किया है- प्रीतीश नंदी.
सलमान खान ने दर्शकों को आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' देखने की गुजारिश की.
अब टीवी सेट को इडियट बॉक्स नहीं कहा जाएगा. 'सत्यमेव जयते' के साथ टीवी का नजरिया बिल्कुल बदल गया है- मधुर भंडारकर
आखिरकार एक मेगा स्टार ने लोगों का ध्यान सामाजिक मुद्दों की ओर खींचा. माना कि दुनिया एक दिन में नहीं बदल सकेगी पर यह एक सकारात्मक कदम है.-विशाल डडलानी
'सत्यमेव जयते' के लिए आमिर खान को सलाम- नेहा धूपिया
मुझे 'सत्यमेव जयते' बहुत पसंद आया. आखिरकर आमिर खान ने वो कर दिखाया जिसके बारे में हम सिर्फ सोचते थे.- हर्षा भोगले.
मंदिरा बेदी ने भी आमिर खान के शो 'सत्मयमेव जयते' की तारीफ की.