रूस की वलेरिया लुक्यानोवा आजकल चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग पर दावा किया है कि वह 'रियल लाइफ' की बार्बी डॉल जैसी लगती हैं.
वलेरिया ने साथ ही यह भी दावा किया है कि रूसी इंटरनेट पर वो सबसे लोकप्रिय महिला हैं.
उनकी ब्लॉन्ड हेयर स्टाइल उन्हें काफी कुछ बार्बी डॉल जैसा बनाती है.
उनकी कुछ फोटो देखकर ऐसा शक होता है कि वह असलियत में ऐसी ही हैं या नहीं.
वलेरिया महज 21 साल की हैं और अपने 'लुक्स' से उन्होंने काफी लोकप्रियता बटोर ली है.
वलेरिया का 'लुक' चर्चा का विषय बना हुआ है, एक व्यक्ति ने उनकी फोटो पर टिप्पणी करते हुए उन्हे बदसूरत और भयानक करार दिया है.
वलेरिया को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वो ऐसी ही हैं या उनकी फोटो के साथ 'फोटोशॉप' पर कुछ एडिटिंग की गई है.
वलेरिया को 'सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट' पर 155 लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है.
वलेरिया की कुछ फोटो वाकई चौंकाने वाली हैं, जिन्हें देखकर कोई भी आश्चर्य में पड़ सकता है.
वलेरिया ने अपनी फोटो अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर रखी हैं.