scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा

मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 1/10
उम्र छोटी, सवाल बड़े, जो बात-बात पर करे तर्क ये है टीवी की नई बेटी बोंदिता जो जल्द बनने वाली है बैरिस्टर बाबू. कलर्स पर नया शो शुरू हो रहा है, जिसका नाम है बैरिस्टर बाबू. आजतक की टीम बैरिस्टर बाबू के सेट पर पहुंची, जहां उन्होंने शो की लीड कास्ट संग समय बिताया.
मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 2/10
बता दें कि बैरिस्टर बाबू की कहानी है आठ साल की लड़की बोंदिता की. बोंदिता की शादी एक पढ़े-लिखे लड़के अनिरुद्ध से होगी.

मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 3/10
शो में अनिरुद्ध बोंदिता की ढाल बनेगा. बोंदिता के बैरिस्टर बाबू बनने में मदद करेगा. शो की कहानी बंगाल के जिले तुलसीपुर पर आधारित है.

Advertisement
मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 4/10
अनिरुद्ध लंदन से पढ़कर अपने शहर वापस आएगा और समाज से बोंदिता की पढ़ाई के लिए लड़ेगा.

मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 5/10
शो में अनिरुद्ध का किरदार प्रविष्ट मिश्रा निभा रहे हैं. प्रविष्ट मिश्रा सूर्यपुत्र कर्ण, महाभारत और कहां हम कहां तुम जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.
मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 6/10
वहीं शो में बोंदिता का किरदार औरा भटनागर निभा रही हैं. बोंदिता का किरदार काफी स्मार्ट और तर्क करने वाला होगा.
मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 7/10
शो में दिखाया जाएगा कि बोंदिता की शादी 60 साल के बूढ़े से हो रही होती है. हालांकि, अचानक उसकी जिंदगी तेजी से बदलती है.

मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 8/10
एरिना डे शो में फीमेल लीड की मां के किरदार में नजर आएंगी. बता दें कि एरिना स्टार भारत के शो मुस्कान में नजर आई थीं.
मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 9/10
Shashi Sumeet Productions और दिया और बाती हम, ये उन दिनों की बात है और पुनर्विवाह जैसे शोज के मेकर्स इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Advertisement
मिलिए 8 साल की बैरिस्टर बाबू से, जिसके तर्क तोड़ने आ रहे हैं हर बुरी प्रथा
  • 10/10
फोटोज- आजतक
Advertisement
Advertisement